उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव की तारीख का ऐलान होने के बाद पार्टियों ने अपनी तैयारी तेज कर दी है। ऐसे में यूपी डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य प्रचार के लिए सिराथू पहुंचे थे। इस दौरान उन्हें महिलाओं के विरोध का सामना करना पड़ा था। इसी को लेकर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने उन पर तंज कसते हुए कहा कि कल महिलाओं ने उन्हें पीट दिया होता।

न्यूज़ 24 चैनल के साथ हुए एक इंटरव्यू के दौरान एंकर अनुराधा प्रसाद ने अखिलेश यादव से पूछा – यूपी डिप्टी सीएम कहते हैं कि उन्होंने अपने जासूस आपकी पार्टी में फिट कर रखे हैं? इस पर अखिलेश ने मुस्कुराते हुए कहा कि वह अपने क्षेत्र में जासूस क्यों नहीं लगाएं, कल महिलाओं ने उन्हें पीट दिया होता। कम से कम इस चीज का ध्यान तो रखें कि जहां जनता उनसे नाराज है, वहां वह न जाए।

उन्होंने आगे कहा कि यह क्या थे? केवल एक स्टूल वाले मुख्यमंत्री बने थे… कहने के लिए केवल डिप्टी सीएम बने थे। इन्होंने उत्तर प्रदेश में क्या ही काम किया है। उन्होंने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि जो काम समाजवादी पार्टी की सरकार में शुरू हुआ था। वह भी सरकार ने पूरा नहीं किया है। सबसे बड़ा एक्सप्रेसवे बनाया गया और इन्हें बीजेपी में पूछा तक भी नहीं गया।

एंकर ने पूछा कि आप उन्हें डिप्टी सीएम मानते ही नहीं हैं? अखिलेश ने जवाब दिया कि हम और जनता तो उन्हें डिप्टी सीएम मानते हैं लेकिन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उन्हें बैठने के लिए स्टूल दे देते हैं। उनके नाम की तख्ती तक उखाड़ कर फेंक दी जाती है। एक कुर्सी पर बैठ गए थे, दोबारा उस कुर्सी पर बैठ नहीं पाए।

इसके साथ अखिलेश ने कहा, ‘ डिप्टी सीएम ने लखनऊ के एक एलडीए की जांच के लिए कहा तो यूपी सीएम ने केबिन ही बेच दिया।’ अखिलेश ने सीएम योगी पर तंज कसते हुए कहा कि अगर उनके डिप्टी सीएम ही उन पर आरोप लगा रहे हैं तो यूपी में किस प्रकार की सरकार चल रही है। उन्होंने यूपी डिप्टी सीएम पर तंज कसते हुए कहा कि उन्हें जब भी जरूरत पड़े वह समाजवादी पार्टी में आ सकते हैं। उनके लिए हमने एक सीट छोड़ रखी है।