तेलंगाना में सत्तारूढ़ भारत राष्ट्र समिति (BRS) की एक विशाल रैली का आयोजन किया गया। इस रैली में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ( Delhi CM Arvind Kejriwal), पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान (Punjab CM Bhagwant Mann), केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन (Pinarayi Vijayan), समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) और भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के नेता डी. राजा (D. Raja) शामिल हुए। इस दौरान अखिलेश यादव ने बीजेपी (BJP) पर हमला बोलते हुए कहा कि अगर तेलंगाना से बीजेपी का सफाया होगा तो यूपी (UP) में हम लोग भी पीछे नहीं रहेंगे। सपा नेता (SP Leader) के बयान पर लोगों ने चुटकी ली।

अखिलेश यादव ने बीजेपी पर बोला हमला

अखिलेश ने यादव ने जनता को सम्बोधित करते हुए कहा,”तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव ने खम्मम की इस ऐतिहासिक धरती पर इतनी भारी भीड़ इकट्ठी की है और पूरे देश को एक संदेश दिया है। यहां मैं इस बात को कह सकता हूं कि अगर तेलंगाना से सफाया हो रहा है भाजपा का तो उत्तर प्रदेश भी पीछे नहीं रहेगा, आप तेलंगाना से इनको हटाइए यूपी से हम लोग मिलकर उनको हटाने का काम करेंगे।” इसके साथ अखिलेश यादव ने दावा किया कि भाजपा 399 दिनों के बाद सत्ता से बाहर होगी और 400 वें दिन देश में नई सरकार बनेगी।

लोगों की प्रतिक्रियाएं

@Real_Deepika_ नाम की एक यूजर ने लिखा,”जो 2017 हारे जो 2022 हारे और 2027 हार कर हैट्रिक लगाने वाले मुंगेरी लाल के सपने देख रहे हैं। सपाइयों योगी जी के रहते सत्ता वापसी के सपने देखना बंद करो।” @jaiprakashshah2 नाम के एक यूजर ने कमेंट किया- साल 2014 में झूठ… हम आ रहे हैं, साल 2017 मे झूठ हम आ रहे हैं, साल 2019 मे झूठ हम आ रहे हैं, जनता अराजकता, गुंडई और सपाई को नहीं देखना चाहती है।

@Kamlesh211 नाम के एक ट्विटर हैंडल से लिखा गया,”2014 से यही बयानबाजी करते आए हैं, मगर धरातल पर होता कुछ नहीं। अब जनता समझदार हो चुकी है।” @SalmanT23 नाम के एक यूजर ने कमेंट किया कि तेलंगाना के खम्मम में तीसरे मोर्चे की नींव, कांग्रेस के बिना हर नींव खोखली रहेगी।

@Nishchal नाम के एक यूजर ने हंसने वाली इमोजी के साथ लिखा- यूपी में तो भगा दिये, अब तेलंगाना की बारी। @VipinVerrma नाम के एक यूजर ने लिखा,” यूपी में पिछले 4 चुनाव से BJP इनको पछाड़ रही है, भैया BJP को भगाने का दिवास्वप्न देख रहें हैं। वैसे, आप हमारे राहुल बाबा को पूरा टक्कर देते हैं अखिलेश भैया। @Zeeshan94330017 नाम के एक यूजर सलाह दी कि लगता है SP की भी उल्टी गिनती शुरू हो गई है, अखिलेश यादव की पार्टी AAP के साथ जाएगी तो मुसलमानों का वोट नहीं मिलेगा।