तेलंगाना के सीएम के चंद्रशेखर राव (KCR) ने खम्मम में बड़ी रैली करने वाले हैं। इस रैली में समाजवादी पार्टी (सपा) प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav), दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) , पंजाब के सीएम भगवंत मान (Bhagwant Mann) और केरल के सीएम पिनराई विजयन (Pinarayi Vijayan) भी शामिल होने वाले हैं। माना जा रहा है कि यह रैली 2024 लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए बुलाई गई है। हालांकि इस रैली में कांग्रेस का कोई नेता शामिल नहीं हुआ है। इस पर कांग्रेस नेता ने तंज कसा है तो वहीं भाजपा नेता ने अखिलेश यादव को यूपी पर ध्यान देने की नसीहत दी है।
तेलंगाना पहुंचे अखिलेश यादव
अखिलेश यादव की तेलंगाना पहुंचने की कई तस्वीरें वायरल हो रही हैं। सपा के ऑफिसियल ट्विटर हैंडल से एक वीडियो शेयर किया गया है जिसमें पंजाब सीएम भगवंत मान (Bhagwant Mann) और दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) के साथ अखिलेश यादव दिखाई दे रहे हैं। अखिलेश यादव के इस तेलंगाना दौरे पर उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने तंज कसा है।
उपमुख्यमंत्री ने अखिलेश यादव पर बोला हमला
ब्रजेश पाठक (Brajesh Pathak) ने कहा है कि हम तेलंगाना (Telangana) की राजधानी हैदराबाद में हैं, यहां उत्तर प्रदेश गोल्बल इन्वेस्टर समिट के लिए अधिकारियों और मंत्रियों के साथ आये हुए है। कई उद्योगपतियों से हमने बात की है। वहीं अखिलेश यादव भी यहां तीसरे फ्रंट की तलाश में आये हुए हैं। विपक्षी दल के नेता अपनी कुर्सी की भूख को मिटाने के लिए देश के दूसरे हिस्सों में दौड़ रहे हैं। ब्रजेश पाठक के इस ट्वीट पर कई लोगों ने अपनी टिप्पणी की है।
ब्रजेश पाठक के तंज का लोगों ने दिया जवाब
राहुल नाम के यूजर ने लिखा कि अखिलेश यादव जी देश के दूसरे प्रदेश के मुख्यमंत्री के बुलावे पर जा रहें हैं तो आपको बड़ी दिक्कत हो रही है, उत्तर प्रदेश की जनता भाजपा सरकार से परेशान है। एक यूजर ने लिखा कि ब्रजेश पाठक की आपकी परेशानी आपकी बातों से झलक रही है, आप बस घूमिये। अब जनता आपको घुमाने वाली है।
वहीं यूपी भाजपा प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी (Rakesh Tripathi) ने कहा कि अखिलेश यादव को तेलंगाना का दौरा रद्द कर यूपी वापस आना चाहिए क्योंकि यूपी सपा में सिर फुटव्वल दिखाई दे रहा है। संभल के सांसद और विधायक आपसे में ही आरोप-प्रत्यारोप कर रहे हैं। सपा सांसद भी अखिलेश जी की जगह मायावती जी की प्रशंसा कर रहे हैं। जब से अखिलेश यादव ने पार्टी की कमान संभाली है तो कभी पार्टी में तो कभी परिवार पर विवाद हो रहा है। ऐसे में उन्हें यूपी में ज्यादा देने की जरूरत है।
कांग्रेस नेता उदित राज (Udit Raj, Congress) कांग्रेस के नेताओं को सभा में ना शामिल किये जाने पर कहा है कि खम्मम में आज टीआरएस, एसपी, आप, बाम पार्टियों का शक्ति प्रदर्शन होगा, क्या कोई राष्ट्रीय पार्टी या नेता इनमे कोई है? क्या इससे बीजेपी को मदद नहीं मिलेगी? गौरतलब है कि रैली से पहले केसीआर ने श्री लक्ष्मी नरसिम्हा स्वामी मंदिर पहुंचकर दर्शन किए। उनके साथ अरविंद केजरीवाल, भगवंत मान और अखिलेश यादव भी मौजूद थे।