आगरा-ग्वालियर हाईवे पर खनन माफिया के हौसले कितने बुलंद है, इसका अंदाजा आप सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो से लगा सकते है। मिट्टी से लदे ट्राली को लेकर ट्रैक्टर चालकों ने हाईवे पर सैंया टोल प्लाजा के बूम बैरियर को तोड़ दिया। टोल कर्मियों पर ट्रैक्टर चढ़ाने का प्रयास किया। यह पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है। 25 अज्ञात ट्रैक्टर चालकों के खिलाफ तहरीर भी दी गई है। 

बैरियर तोड़ कर निकले अवैध खनन से लदे वाहन

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि पहले तो ट्रैक्टर ने टोल के बैरियर को तोड़ा और फिर 50 सेकेंड में अवैध खनन से लदे 13 ट्रैक्टर टोल से भाग निकले। टोल कर्मियों ने डंडे भी बरसाए, रोकने की कोशिश की लेकिन चालकों ने ट्रैक्टर नहीं रोके। इस घटना का वीडियो शेयर कर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने तंज कसा है।

अखिलेश यादव ने यूं कसा तंज

अखिलेश यादव ने वीडियो शेयर कर लिखा है कि ये है भाजपा और रेत माफिया के डबल इंजन की दबंगई! भाजपा सरकार के बैरियर भी उनकी ही तरह दिखावटी हैं। मोहम्मद शहजादे नाम के यूजर ने लिखा कि आखिर हो क्या रहा है यूपी में, अपराधियों के हौसले इतने बढ़ गये कि कुछ भी कर सकते हैं। हां ये भी सही बात है कि जब सत्ता का संरक्षण प्राप्त हो तो सब संभव है।

लोगों की प्रतिक्रियाएं

समर्थ नाम के यूजर ने लिखा कि क्या भाजपा सरकार भी सपा सरकार की तरह माफियाओं पर नियंत्रण नही कर पा रही? यह ट्वीट अखिलेश जी ने किया है। उसे पता कीजिए कि यह किस क्षेत्र की घटना है? प्रवीण कुमार नाम के यूजर ने अखिलेश यादव पर तंज कसते हुए लिखा कि एक ऐसा नेता जो सोशल मीडिया और शादी का भोज खाने के अलावे कभी तीसरी जगह नहीं दिखता है।

अजय गंगवार नाम के यूजर ने लिखा कि आप इतना अच्छा बैरियर कहां से लाते जनाब, जो ट्रैक्टर का भी सामना ना कर सके। रामेश्वर नाम के यूजर ने लिखा कि अखिलेश यादव जी देखना पकड़े जाने के बाद कहीं वो अपने आप को समाजवादी पार्टी का नेता ना बताने लगे। एक यूजर ने लिखा कि समाजवादी सरकार के समय का वीडियो अब डाल रहे हो कमाल है, अभी जलभराव के कारण रेत नहीं निकल रही है।

बता दें कि आगरा डीएम ने वायरल वीडियो को संज्ञान में लिया है और एसपी को इस मामले पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। साथ ही बैरियर तोड़ने वाले खनन वाहनों को लेकर एक एफआईआर भी दर्ज की गई है। प्रभारी अधिकारी खनन व एडीएम सिटी अंजनी कुमार का कहना है कि जांच कराई जा रही है। दोषियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी।