समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष व यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने पीएम नरेंद्र मोदी की अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ की एक तस्वीर शेयर की है। उनके द्वारा शेयर की गई यह तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। इस तस्वीर के साथ अखिलेश ने यूपी सीएम पर निशाना भी साधा है।

दरअसल यूपी विधानसभा चुनाव को लेकर अखिलेश अपनी जनसभाओं व सोशल मीडिया के जरिए बीजेपी पर जमकर हमला बोल रहे हैं। इसी बीच उन्होंने यह तस्वीर शेयर कर लिखा कि जीत की अपील करके, जिसका भी है हाथ उठाया। वो जितने भी वोट से हारता उससे ज्यादा से हरावाया। इसके साथ उन्होंने पैदलजीवी भी लिखा है।

सोशल मीडिया यूजर्स की प्रतिक्रिया : अखिलेश द्वारा शेयर की गई इस तस्वीर पर लोग अपनी प्रतिक्रिया देने में लगे हुए हैं। कुछ यूजर्स अखिलेश यादव के समर्थन में रिप्लाई कर रहे हैं तो वहीं कुछ लोगों ने उनकी कई नेताओं के साथ तस्वीर साझा करते हुए तंज कसा है। एक यूजर ने उनके ट्वीट पर लिखा कि यह सवाल आपको खुद से भी करना चाहिए।

बीजेपी नेता राजेश्वर सिंह ने लिखा कि मोदी जी ने कितने सीएम बनाए वह मत भूलिए, यह तस्वीर देख कर मुझे तो आपकी चिंता हो रही है अखिलेश जी। प्रमोद नाम के एक यूजर ने अखिलेश यादव की राहुल गांधी, मायावती और जयंत चौधरी के साथ की तस्वीर शेयर कर लिखा कि लगता है आप ने यह अपने अनुभव से लिखा है। सूरज सिंह नाम के एक यूजर लिखते हैं कि अखिलेश यादव कृपया इस तरह की बचकानी हरकतों से बचे। एक परिपक्व राजनीतिज्ञ की तरह संवाद करिए।

रोहित कुमार नाम के यूज़र ने अखिलेश पर तंज कसते हुए लिखा कि यूपी के एक लड़के ने जिसके साथ भी गठबंधन किया, उसका बंटाधार कर दिया अब और सुनाओ। अंकित जैन नाम के ट्विटर हैंडल से लिखा गया – शायरों की महफिल में जाया करो मियां, यहां कहां राजनीति में टाइम वेस्ट कर रहे हो। प्रशांत कुमार नाम के एक यूजर ने हंसने वाली इमोजी के साथ लिखा कि यूपी का चुनाव बहुत ही दिलचस्प मोड़ पर पहुंच गया है भैया।