उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में तीसरे चरण के लिए सपा प्रमुख अखिलेश यादव प्रचार करते नजर आ रहे हैं। अपनी जनसभाओं के दौरान अखिलेश यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ पर जमकर हमला बोल रहे हैं। उन्होंने सीएम योगी के पुरानी वादे को याद दिलाते हुए कहा कि इस बार बुंदेलखंड की जनता इनको खंड- खंड कर देगी।
अखिलेश ने सीएम योगी पर तंज कसते हुए लिखा, ‘ झांसी में शयन कर रहे बाबाजी का ध्यान रखें… कहीं वो सपने में उठकर उस हवा-हवाई झांसी-दिल्ली एक्सप्रेसवे पर या झांसी मेट्रो में विचरण करने न चलें जाएं जिसका झूठा वादा उन्होंने मुख्यमंत्री बनने के बाद झांसी से किया था। इस बार बुंदेलखंड की जनता इन धोखा देनेवालों को खंड-खंड कर देगी।’
अखिलेश के ट्वीट पर लोगों की प्रतिक्रिया : सपा प्रमुख द्वारा किए गए ट्वीट पर सोशल मीडिया यूजर्स ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। कुछ यूजर्स ने उन पर तंज कसते हुए ट्वीट किया है तो वहीं कुछ यूजर्स ने उनकी बातों का समर्थन किया है। किरण नाम की एक यूजर ने लिखा कि बाबा जी की चिंता छोड़ दें। यूपी के लोगों ने आप का शासन भी देखा है। मंजीत यादव नाम के एक यूजर ने लिखा कि आप सही कह रहे हैं। इन्होंने सिर्फ जुमला ही दिया है।
अमित शुक्ला नाम के यूजर ने कमेंट किया – अच्छा हुआ इस बार यह नहीं बोला कि झांसी में मेट्रो बनवाने का प्लान हमारा था। जिसका बाबा जी ने वादा किया था। दीपक मौर्य नाम के एक यूजर ने बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर हो रहे काम की तस्वीर शेयर कर लिखा कि सपा सरकार (SP Government) की तरह योगी सरकार झूठे वादे नहीं करती है। योगेश यादव नाम के यूजर ने लिखा कि खिसियानी बिल्ली खंभा नोचे।
जानकारी के लिए बता दें कि योगी आदित्यनाथ ने 16 फरवरी को झांसी में एक जनसभा को संबोधित किया था। इस दौरान उन्होंने कहा था कि वह कोई भी काम अधूरा नहीं छोड़ते हैं, जबकि गजवा – ए – हिंद का सपना कयामत के दिन तक भी साकार नहीं हो सकेगा। गौरतलब है कि यूपी में दो चरणों के मतदान की प्रक्रिया पूरी हो गई है। 20 फरवरी को 16 जिलों की 59 सीटों पर तीसरे चरण का मतदान होगा। 7 चरणों में संपन्न होने वाले यूपी चुनाव के नतीजे 10 मार्च को जारी कर दिए जाएंगे।
