उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर खूब राजनीति देखने को मिल रही है। चौथे चरण का मतदान हो चुका है, पांचवे चरण की तैयारियां जोरों पर है। साथ ही आरोप प्रत्यारोप का दौर चल रहा है और वोटरों को लुभाने का हर तरीका अपनाया जा रहा है। इसी बीच राबर्ट्सगंज से BJP विधायक भूपेश चौबे ने कान पकड़कर उठक-बैठक लगाई और जनता से 5 साल में हुई गलतियों के लिए माफी मांगा, जिसका वीडियो खूबी वायरल हुआ।
“भाजपा वाले 700 बार भी उठक-बैठक लगायें तो भी..”: बहराइच में समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने सभा को संबोधित करते भाजपा तंज कसा है। अखिलेश यादव ने कहा कि जो तीन कानून लाए गए थे, जिसके कारण किसानों ने आंदोलन किया था। यूपी और पंजाब का चुनाव आते ही सरकार ने तीनों काले कानून वापस ले लिए। 700 से ज्यादा किसान शहीद हो गये। मैं ये कहके जा रहा हूं कि अगर भाजपा के प्रत्याशी कान पकड़कर 700 बार भी उठक-बैठक लगायेंगे तो भी यूपी का किसान उन्हें माफ नहीं करेगा।
बीजेपी पर ऐसे कसा तंज: अखिलेश यादव ने कहा कि “बीजेपी वाले बहुत ABCD पढ़ा रहे हैं ,हम उन्हें हिंदी पढ़ाना चाहते हैं। काका गए हैं तो बाबा भी चले जाएंगे। काका का मतलब है काले कानून..काका गए हैं तो बाबा भी चले जाएंगे।” अखिलेश यादव ने कहा कि “गौशाला में जितना पैसा आया है, भाजपा वालों ने लूट लिया। बाबा का प्रिय जानवर सड़कों पर टक्कर मार रहा है।”
“बीजेपी की बिजली गायब हो गई है”: अखिलेश ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि “समाजवादी पार्टी ने तय किया है कि हम लोग संकल्प पत्र लेकर आएंगे। हमने तय किया है कि समाजवादी पार्टी की सरकार बनेगी तो 300 यूनिट बिजली के लिए कोई बिल नहीं देना पड़ेगा और किसानों के लिए सिंचाई के लिए बिजली मुफ्त होगी। हमने जबसे फ्री बिजली देने का वादा किया है, तब से बीजेपी की बिजली गायब हो गई है।
वहीं सीएम योगी आदित्यनाथ ने सुलतानपुर में कहा कि रुझान बता रहे हैं कि सपा का सूपड़ा साफ हो रहा है। बसपा की सीटें आधी हो जाएगी और कांग्रेस को तो उसके नेता ही ले डूबेंगे। एक मजबूत सरकार दमदार होती है।