दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के घर हाल में ही सीबीआई ने छापेमारी की थी। छापेमारी के बाद से ही सियासी पारा हाई है। इस बीच समाजवादी पार्टी के मुखिया व उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आम आदमी पार्टी का समर्थन करते हुए कहा कि मनीष सिसोदिया जैसे नेता सीबीआई और ईडी से नहीं डरने वाले हैं। अखिलेश के बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिस पर लोग कई तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
अखिलेश यादव ने कही यह बात
सपा मुखिया ने कहा कि सीबीआई के छापों से आम आदमी पार्टी और उसके नेता तथा दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को घबराना नहीं चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सीबीआई और ईडी से बनी सिसोदिया जैसे नेता डरने वाले नहीं है। बीजेपी पर निशाना साधते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा हिमाचल प्रदेश और गुजरात में आम आदमी पार्टी की बढ़ती हुई ताकत से परेशान है। उन्होंने दावा किया कि आने वाले समय में इन राज्यों से बड़े परिणाम निकल सकते हैं इसलिए सीबीआई और ईडी की कार्रवाई की जा रही है।
योगी आदित्यनाथ सरकार पर भी बोला हमला
अखिलेश यादव ने योगी आदित्यनाथ सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा राज पूरी तरह से अंधेर राज में बदल गया है। कानून व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा सरकार में शासन प्रशासन का कोई नियंत्रण नहीं रह गया है। अपराधी बेखौफ हैं और जनता डर में जीने को मजबूर है। लोकसभा चुनाव 2024 की बात करते हुए उन्होंने कहा कि अब सब अपने मताधिकार से बीजेपी की अहंकारी सरकार को सत्ता से बेदखल करने का पक्का मन बना चुके हैं।
लोगों के रिएक्शन
विक्रम कपूर नाम के टि्वटर यूजर ने लिखा कि वाह गजब, कैसे ही लोग सर्टिफिकेट देने आए हैं। दुर्गा चौहान नाम के एक यूजर कमेंट किया – अखिलेश यादव जी की बदलती हुई राजनीति। शुभम जायसवाल नाम के एक यूजर कमेंट करते हैं कि सिसोदिया जैसे नेता ही नहीं बल्कि जनता भी बीजेपी से नहीं डरती है। अमन गुप्ता नाम के ट्विटर यूजर ने लिखा, ‘आपके बयान से पता चलता है कि आप अकेले दम पर बीजेपी के खिलाफ नहीं जी सकते हैं, अब इनको आम आदमी पार्टी का सहारा चाहिए। अपने आप को पहचानने में, बहुत देर कर दी है।’
युवराज तिवारी नाम के ट्विटर यूजर अखिलेश यादव पर तंज कसते हुए लिखते हैं – ये वही अखिलेश यादव है, जिन्होंने संजय सिंह को 2015 में चोर बोला था। अगर अब याद नहीं आ रहा हो तो यूट्यूब पर जाकर चेक कर लेना। कन्हैया लाल चौधरी नाम के एक यूजर कमेंट करते हैं कि अगर ऐसा है तो आप समाजवादी पार्टी का बिल है आम आदमी पार्टी में कर लीजिए। आपसे भी बीजेपी वाले डरने लगेंगे इसलिए अब देर मत कीजिए।