उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग शुरू हो गई है। इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में समाजवादी पार्टी का एक समर्थक बुर्का पहने महिला के पीठ पर प्रचार का स्टीकर लगाता दिखाई दे रहा है। इस वीडियो को यूपी डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने शेयर कर सपा पर तंज कसते हुए लिखा कि कहेंगे कि लड़कों से गलती हो जाती है।

इस वीडियो को बीजेपी के कई नेताओं ने शेयर करते हुए समाजवादी पार्टी पर निशाना साधा है। केशव प्रसाद मौर्य ने लिखा कि अखिलेश यादव</strong> जी यह नई सपा है, आपको शर्म नहीं आती, आपकी पार्टी में कार्यकर्ता नहीं गुंडे, माफिया, अपराधी, दंगाई, भ्रष्टाचारी ही हैं। चुनाव से पहले इस प्रकार प्रचार करवाते हैं तो चुनाव के बाद क्या करेंगे, आप भी यही कहेंगे लड़कों से गलती हो जाती है।

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने लिखा – यही है लाल टोपी के काले कारनामे। एक राह चलती महिलाओं के साथ सपा नेता की बदसलूकी देखिए। जहां भरे हो ऐसे मनचले, यूपी के उनके साथ चलें? बीजेपी नेताओं के साथ आप ट्विटर यूजर ने भी इस वीडियो पर समाजवादी पार्टी की आलोचना की है। फिल्म मेकर विनोद कापड़ी ने लिखा की समाजवादी पार्टी में यह कैसे लफंगे भरे हुए हैं? ऐसे विभत्स लोगों पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।

इसके साथ उन्होंने अनुराग ठाकुर के ट्वीट पर कमेंट किया कि बेहद सराहनीय है कि केंद्रीय मंत्री को यूपी में समाजवादी पार्टी का एक मनचला दिखाई दिया पर इन्हें कर्नाटक में स्कूल की एक बच्ची के पीछे सैकड़ों भगवाधारी गुंडों का झुंड नहीं दिखाई दिया। रवि रंजन नाम के एक यूजर लिखते हैं कि यह जो गलियों में कर रहे हैं फिर चौराहों पर करेंगे। अभी ढके छुपे कर रहे हैं फिर खुलेआम करेंगे। लड़कों से गलती फिर ना होने पाए।

इस वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर होने के बाद एक दूसरा वीडियो सामने आया। जिसमें महिला के साथ स्टीकर चिपकाने वाला युवक यह सफाई देते हुए दिखा कि विरोधियों ने इस वीडियो को शेयर कर सपा को बदनाम करने की कोशिश की है। जबकि यह केवल हम भाई-बहन के बीच में एक छोटा सा मजाक था लेकिन विरोधी इसे गंदी भावना के साथ शेयर कर रहे हैं।