उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव का निधन के बाद उनका अंतिम संस्कार किया जा चुका है। देश भर के तमाम बड़े नेता मुलायम सिंह यादव के पैतृक गांव पहुंचकर उन्हें नमन कर रहे हैं। मुलायम सिंह यादव के अंतिम यात्रा में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए। जो नेता अंतिम यात्रा में शामिल नहीं हो पाए, वो अगले दिन सैफई पहुंचकर अखिलेश यादव से मुलाकात कर रहे हैं। इसी बीच बिहार के मुख्यमंत्री के साथ बैठे अखिलेश यादव की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। जिसे देखकर लोग कह रहे हैं कि इसमें तो जैसे नेता जी (मुलायम सिंह यादव) दिखाई दे रहे हैं।
वायरल फोटो
वायरल हो रही तस्वीर में नीतीश कुमार, रामगोपाल वर्मा और केसी त्यागी के साथ अखिलेश यादव दिखाई दे रहे हैं। कुछ लोगों का कहना है कि अगर इस तस्वीर को ध्यान से ना देखा जाए तो ऐसा लग रहा है कि खुद नेता जी लोगों के साथ बैठकर बातचीत कर रहे हैं।
लोगों के रिएक्शन
सपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता अनुराग भदौरिया ने लिखा कि ऐसा लग रहा है कि नेताजी खुद बैठे हैं। आप भी देखिये। @hapurndtv यूजर ने लिखा कि अचानक से फोटो को देखने पर महसूस होता है। जैसे नेता जी बैठे हुए हैं। @raviyadavjsd यूजर ने लिखा कि विचारधारा कभी मरती नहीं है, नेताजी आज भी जीवित है और हमेशा रहेंगे। @Kavishlive यूजर ने लिखा कि ऐसा लग रहा है लाल टोपी में साक्षात नेताजी बैठे हुए हैं।
@keshavs78937800 माननीय अखिलेश यादव जी मे नेता जी की पहली झलक दिखाई दी। @itsmePranshu यूजर ने लिखा कि एक पल को लगा जैसे ‘नेता जी’ स्वयं बैठे हैं। @amjadan92285284 यूजर ने लिखा कि अचानक देखा ऐसे लगा जैसे नेता जी बैठे हैं। मा. शिवपाल चाचा जी की बात सच होती दिख रही है कि “अखिलेश में जीवित रहेंगे नेताजी”।
बता दें कि 10 अक्टूबर सोमवार को नेता जी का गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में निधन हो गया था। वह काफी समय से बीमार थे। नेता जी के निधन के बाद उनके पार्थिव शरीर को उनके पैतृक गाँव सैफई ले जाया गया। 11 अक्टूबर को उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया। नेता जी के अंतिम दर्शन के लिए बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ी दिखाई दी थी। अब अखिलेश यादव अब रस्में निभा रहे हैं।