गाजियाबाद में एक होटल में हुई मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में डंडे, बेल्ट से मारपीट की जा रही है, जिसमें चीख-पुकार भी सुनाई दे रही है। वायरल वीडियो में इंदिरापुरम के ग्रैंड आईआरएस होटल में बाउंसर मारपीट करते हुए नजर आ रहे हैं। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने इस पर सरकार पर हमला बोला है, वहीं इस पर पुलिस ने भी अपना बयान दिया है ।

वीडियो शेयर कर भड़के अखिलेश यादव

बांउसरों पर पार्टी में शामिल लोगों के साथ मारपीट करने का आरोप लगा है। इस मारपीट में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। बताया जा रहा है कि होटल में एक शादी समारोह का आयोजन किया गया था, डीजे बजाने के लेकर विवाद खड़ा हुआ, इसके बाद मारपीट हुई है। इस पर अखिलेश यादव ने हमला बोलते हुए लिखा है कि उप्र में भाजपा ने क़ानून-व्यवस्था का अंतिम संस्कार कर दिया है।

सोशल मीडिया पर लोग इस पर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।

@SpOsamaAnsari50 यूजर ने लिखा कि उत्तर प्रदेश के लोगों को पता नहीं था कि यही रामराज्य आएगा, गुंडागर्दी इतनी चरम पर है। एक यूजर ने लिखा कि कानून व्यवस्था ध्वस्त है, वर्तमान सरकार मस्त है, सख्त कानून व्यवस्था लाना होगा, अखिलेश को फिर से आना होगा। @TheRafiqueAhmad यूजर ने लिखा कि गुंडे आतंकवाद का कब्ज़ा होता जा रहा है।

@puneetsinghlive यूजर ने लिखा कि होटल भाजपा नेता का था। होटल कर्मचारी और शादी वालों की कोई कहासुनी हो गई। जिला गाज़ियाबाद के होटल में मौजूद गुंडों ने महिलाओं-बच्चों सहित सबको लाठी-डंडों से पीटा। शादी की खुशियाँ चीख-पुकार में तब्दील हो गईं। सपा मीडिया सेल ने ट्वीट कर लिखा कि गाजियाबाद में BJP नेता के होटल में बाउंसर्स आगंतुकों को जमकर लाठी डंडे से पीट रहे हैं, दो लोग गंभीर जख्मी अवस्था में ICU में एडमिट हैं। पीड़ितों ने पुलिस से शिकायत की तो पुलिस BJP नेता का मामला होने के कारण केस दर्ज नहीं और कार्यवाही नहीं कर रही। ये जंगलराज नहीं तो और क्या है?

वहीं वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस में हरकत में आई, पुलिस की तरफ से कहा गया है कि मसूरी थाना के एक होटल में एक पार्टी हो रही थी। ज्यादा समय तक डीजे बजाने की मांग हुई। इसी बात को लेकर होटल मालिक को लेकर विवाद हुआ। पार्टी में शामिल लोगों के साथ मारपीट हुई है। 9 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। मामले की जांच जारी है।