धान खरीद के मुद्दे पर 11 अप्रैल यानी सोमवार को तेलंगाना राष्ट्र समिति टीआरएस के नेता और तेलंगाना के मुख्यमंत्री चंद्रशेखर राव (Chandrashekhar Rao) ने दिल्ली में प्रदर्शन किया। इस दौरान उनके साथ भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत (Rakeh Tikait) भी नजर आए। टिकैत और चंद्रशेखर राव की तस्वीर शेयर करते हुए समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने बीजेपी (BJP) पर तंज कसा। इस पर लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया दी।

अखिलेश यादव ने बीजेपी पर यूं साधा निशाना : सपा प्रमुख ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से राकेश टिकैत और चंद्रशेखर राव की तस्वीर साझा करते हुए लिखा कि, ‘ तेलंगाना के मुख्यमंत्री जी का केंद्र सरकार की किसान विरोधी सोच व नीति तथा अपमानजनक व्यवहार के खिलाफ धरने पर बैठना दर्शाता है कि भाजपा सरकार घोर संवेदनशील है।’

इसके साथ ही उन्होंने यह भी लिखा कि किसान को कारपोरेट के अधीन करने की भाजपाई नीति के विरुद्ध हम सब एक हैं। संघर्ष की मिट्टी में ही लोकतंत्र की फसल उगेगी। अखिलेश यादव द्वारा किए गए ट्वीट पर सोशल मीडिया यूजर्स कई तरह की प्रतिक्रिया देने लगे। कुछ यूजर्स द्वारा कमेंट किया गया कि जमीनी राजनीति करिए तो वहीं कुछ लोगों ने कहा कि मुसलमानों की भी बात कर लिया करिए।

यूजर्स के रिएक्शन : @RKY1808 नाम के एक ट्विटर हैंडल से कमेंट आया कि ट्विटर और फेसबुक के बजाय जमीनी राजनीति कीजिए। स्थानीय नेताओं से लेकर कार्यकर्ताओं तक को मजबूत करने के लिए जमीन पर आइये। तभी 2027 में समाजवादी पार्टी सत्ता में आ पाएगी। दिलीप सिंह नाम के एक टि्वटर हैंडल से अखिलेश पर तंज कसते हुए कमेंट किया गया – लोकतंत्र की फसल यूपी में तो उड़ गई है, कुछ खरपतवार जो जहां तहां बचे हैं। वो भी 2024 तक सूखा दिए जाएंगे। उसके बाद पूरे देश में लोकतंत्र की फसल लहलहा सकेगी।

कौशल किशोर मिश्रा नाम की एक टि्वटर हैंडल से कमेंट किया गया, ‘ अखिलेश जी किसान आंदोलन के नाटक और पाखंड की पोल खुल गई है। इसका नतीजा पंजाब और यूपी में आपके सामने है।’ अब्दुल नाम के एक ट्विटर यूजर कमेंट करते हैं – तुमको तो किसी मुद्दे पर कुछ बोलना ही नहीं है, वोट लेने के समय सबसे आगे दिखाई देते हो। आज मुसलमानों को आपकी जरूरत है तो एसी में सो रहे हो।