समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने आजमगढ़ में यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) पर जमकर हमला बोला है। बुलडोजर को लेकर उन्होंने कहा कि जो लोग भाजपा के खिलाफ हैं, केवल उन पर मुकदमे किए जा रहे हैं। न्याय मांगने वालों पर बुलडोजर चलाया जा रहा है। इसके साथ ही उन्होंने ओपी राजभर (OP Rajbhar) को लेकर भी अपनी प्रतिक्रिया दी।
गरीब का घर हो गया गायब : अखिलेश यादव ने कहा कि कानपुर में गरीब अपना काम करने के लिए गया था, जब वह वापस लौटा तो घर ही गायब था। सपा प्रमुख ने बीजेपी पर कटाक्ष कर कहां थे ऐसे में समझा जा सकता है कि यह सरकार की तरह से बुलडोजर चला रही है। अखिलेश यादव ने कहा कि सरकार या क्यों भूल जाती है कि देश संविधान से चलता है।
योगी आदित्यनाथ पर कसा तंज : उन्होंने यूपी सीएम पर तंज कसते हुए कहा कि ललितपुर में मुख्यमंत्री रामराज की बात कर रहे थे। इससे पहले थाने में रेप हुआ था, योगी आदित्यनाथ का बुलडोजर इन थानों पर कब चलाया जाएगा? बीजेपी पर तीखा प्रहार कर उन्होंने कहा कि भाजपा के लोगों से अब न्याय की उम्मीद नहीं है। न्याय मांगने पर यूपी सरकार द्वारा केवल बुलडोजर चलाया जाता है।
ओपी राजभर पर कही यह बात : सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर को लेकर मीडिया ने पूछा कि क्या वह बीजेपी के संपर्क में है। इसके जवाब में अखिलेश यादव ने कहा, ‘यह केवल चैनलों की चर्चाएं हैं क्योंकि उन्हें सरकार पर चर्चा नहीं करनी है इसलिए इस तरह की बातों पर चर्चा की जाती है।’ ओपी राजभर के ऊपर हुए हमले को लेकर उन्होंने कहा कि यह अब राजनीतिक दलों के नेता को किसी के घर में नहीं पहुंचने देंगे।
अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए उन्होंने कहा कि अगर एक चुने हुए विधायक को सरकार लोगों से मिलने नहीं जाने देगी तो संविधान कहां बचा हुआ है। महंगाई के मुद्दे पर उन्होंने सरकार को घेरते हुए कहा कि क्या बेरोजगारी और बढ़ती महंगाई पर बहस नहीं होनी चाहिए। अखिलेश यादव ने किसान सम्मान निधि के विषय पर सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि सरकार ने जब किसान सम्मान निधि का फैसला लिया था, तो उसके पास बजट नहीं था। या लोग इस योजना का लाभ सभी किसानों को देना ही नहीं चाहते हैं।