कर्नाटक में उठे हिजाब विवाद को लेकर राजनैतिक दलों की क्रिया – प्रतिक्रिया जारी है। ऐसे में समाजवादी पार्टी की नेत्री रुबीना खानम का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें वह कह रही है कि हिजाब पर हाथ डालने वालों का हाथ काट देंगे। इस वीडियो को लेकर सोशल मीडिया यूजर्स अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं।

दरअसल रुबीना अपने वायरल वीडियो में कह रही हैं कि ये कर्नाटक का हिजाब मामला हमारी बहन बेटियों के आत्म सम्मान का विषय है। उन्होंने गुस्से भरे लहजे में कहा कि हम हिजाब पर हाथ डालने वालों के हाथ काट देंगे। उन्होंने आगे कहा कि भारत में तिलक, पगड़ी और हिसाब हमारी संस्कृति का हिस्सा है। उन्होंने आगे कहा कि ये कलयुग की रामायण हमारे हिजाब का चीर हरण करेंगे।

रुबीना ने हाथ काटने की बात दोहराते हुए कहा कि अगर इस तरह के काम किए गए तो हम रजिया सुल्तान और झांसी की रानी बन जाएंगे। उनके इस वायरल वीडियो पर रवि शंकर मिश्र नाम के एक यूजर ने कमेंट किया की खुलेआम धमकी कब तक सहेंगे हम लोग? अल्ताफ आलम नाम के यूजर लिखते हैं – इसमें गलत कुछ नहीं कहा, बस सुनने वालों का नजरिया अलग है।

प्रभाकर मिश्रा नाम के यूज़र ने लिखा, ‘ बाकी सब तो ठीक है, ये हाथ काटने वाली बात कुछ हजम नहीं हुई। अभिनेता तलवार लेकर चलेंगे क्या? शिवम शर्मा नाम के ट्विटर अकाउंट से कमेंट किया गया कि यूपी चुनाव के समय इस तरह के वीडियो तो अब आम हो गए हैं। मयंक नाम के ट्विटर अकाउंट से प्रतिक्रिया दी गई – कम यह भी नहीं है भाई। जब अखिलेश यादव इस मुद्दे पर कुछ नहीं बोल रहे हैं तो सपा के नेता क्यों बात बढ़ा रहे हैं? पार्टी में अनुशासन नाम की कोई चीज नहीं है।

अनुराग सिंह नाम के एक यूजर लिखते हैं कि यूपी पुलिस की अभी तक इस वीडियो पर नजर नहीं पड़ी है क्या? आशीष नाम के एक यूजर ने कमेंट किया कि ये विवादित नहीं है, इनके दिल का गुबार है जो इनके विचार द्वारा मालूम पड़ रहा है। अनूप नाम के एक यूजर ने कमेंट किया कि दुनिया भर की महिलाएं हिजाब से मुक्ति चाहती है और यहां पर महिलाओं को हिजाब पहनना है।