बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लोकसभा चुनाव 2024 के पहले विपक्ष को लामबंद करने में लगे हैं। इसी क्रम में उन्होंने समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव से मुलाकात की। जिसकी फोटो अखिलेश यादव ने शेयर कर कहा कि लोकतंत्र और संविधान को बचाने के लिए एकजुट होना होगा। इस फोटो पर सोशल मीडिया यूज़र्स ने कई तरह के सवाल करने लगे।
अखिलेश यादव ने शेयर की फोटो
अखिलेश यादव ने नीतीश कुमार से मुलाकात कर फोटो शेयर कर लिखा,’भाजपा द्वारा लोकतंत्र, संविधान व आरक्षण को ख़त्म करने की साज़िश और षड्यंत्र के खिलाफ एक मुलाक़ात।’ बता दें कि अखिलेश और नीतीश कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस भी की। जहां दोनों नेताओं ने विपक्षी एकता की बात की।
अखिलेश और नीतीश की फोटो पर लोगों ने किये ऐसे कमेंट्स
@chandangkp55555 नाम के एक ट्विटर हैंडल से लिखा गया,’संविधान के आड़ में अपनी खत्म होती हुई राजनीति बचाने का प्रयास 2014 से अब तक लेकिन हर बार हार ही मिली है आपको। वैसे इसमें से पीएम कौन बनेगा?’ @BikerGirlkancha नाम के एक यूजर ने कहा- सब तो ठीक है लेकिन ममता दीदी क्या करेंगी? वह तो पीएम बनना चाहती हैं। @_naveenish नाम के एक यूजर ने लिखा कि आप को सही में लगता है की ये टीम जो आप खड़ी कर रहे है इसमें दम है ? लगता है आप को कि मौक़ा मिलने पर नीतीश जी फिर से पलटी नहीं मारेंगे ? व्यक्ति विशेष को टारगेट कर के कभी इलेक्शन नहीं जीत सकता । बाक़ी तो आप एक्सपर्ट हैं ही राजनीति के हम का बोले।
@Abhishek नाम के एक यूजर लिखते हैं- आप कितनी भी मुलाकात कर लें, कोई नहीं निकलेगा क्योंकि आप वास्तविक मुद्दों से अभी तक बहुत दूर है, वैसे इनमें पीएम कौन बनेगा? @Tyagi_G_ नाम के एक यूजर ने पूछा,’आरक्षण के सहारे कब तक वोट मांगोगे?’ @suryapr1 नाम के एक यूजर ने सवाल किया कि आप लोगों को देखकर यही लग रहा है कि कुछ भी बदलाव नहीं होगा क्योंकि आप लोग एकजुट नहीं हैं। वैसे पीएम पद का उमीदवार कौन होगा?
जानकारी के लिए बता दें कि नीतीश कुमार लगातार विपक्ष के नेताओं से मुलाक़ात कर रहे हैं। इससे पहले उन्होंने बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के साथ पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी से मुलाकात की थी। विपक्षी नेताओं के एकजुट होने और पीएम पद के उम्मीदवार के सवाल पर नीतीश कुमार ने कहा कि देश को आगे बढ़ाने के लिए सब लोग ज्यादा से ज्यादा पार्टियों की राय एक हो जाए, इसी काम में लगे हैं। मैं पीएम पद का फेस नहीं हूं।