समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव अपने तमाम नेताओं के साथ पश्चिम बंगाल के दौरे पर हैं। समाजवादी पार्टी के नेता राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के लिए पश्चिम बंगाल पहुंचे। इस दौरान पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अखिलेश यादव, शिवपाल यादव समेत कई नेताओं से मुलाकात की। इस मुलाकात की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है और इसको लेकर लोग अखिलेश यादव पर तंज कस रहे हैं।

वायरल हो रही अखिलेश यादव की तस्वीर

वायरल हो रही तस्वीर में दिखाई दे रहा है कि ममता बनर्जी अपने कार्यालय में बैठी हुई हैं, जहां अखिलेश यादव, शिवपाल यादव समेत कई अन्य नेता भी मौजूद हैं। तस्वीर को देखने पर ऐसा लग रहा है जैसे अखिलेश यादव किसी स्टूल पर बैठे हों। वहीं सपा के अन्य नेता प्लास्टिक की कुर्सी पर बैठे दिखाई दे रहे हैं। इसी को लेकर सोशल मीडिया पर लोग अखिलेश यादव पर तंज कस रहे हैं।

सोशल मीडिया पर लोगों की प्रतिक्रियाएं

वीरेश पाण्डेय ने लिखा कि कोलकाता में ये तस्वीर चर्चा में बनी हुई है, पूछिए क्यों? भाई बैठने को लेकर! समझे या अभी भी नहीं. भाई यूपी में पिछला चुनाव इसी बैठने पर ही निकल गया था और आज तक भाजपा के एक बड़े नेता निशाने पर रहते हैं। अभी भी समझ में नहीं आया तो भगवान मालिक हैं जाइये। @parvezahmadj यूजर ने लिखा कि तीन बार से लगातार CM ममता बनर्जी के घर में प्लास्टिक की कुर्सी, स्टूल! यूपी विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव को आसन के रूप में ससम्मान स्टूल दिया, किरणमय नंदा, शिवपाल को प्लास्टिक की कुर्सी! सपाई राष्ट्रीय कार्यकारिणी की मीटिंग करने कोलकाता गए हैं।

@hemendra_tri यूजर ने लिखा कि यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री को ‘स्टूल मंत्री’ के रूप में देखकर बहुत दुःख हुआ, ममता जी को ऐसा नहीं करना चाहिए था। @write2divya यूजर ने लिखा कि अखिलेश की अहमियत ममता के लिए क्या है, यह इसी से समझिए कि उनको “स्टूल” पर बैठा दिया। एक यूजर ने लिखा कि दीदी ये जो अखिलेश यादव जी हैं ना, स्टूल को अपने स्तर के ख़िलाफ़ मानते हैं वो भी चाचा शिवपाल यादव के सामने, आपका तो कुछ नहीं बिगाड़ पायेंगे लेकिन कही चाचा पर पंजा न मार दें। शिवम् प्रताप सिंह नाम के यूजर ने लिखा कि सपा सुप्रीमों और UP के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को बंगाल की CM ममता बनर्जी ने बैठने के लिए अपनी जैसी कुर्सी नहीं बल्कि स्टूल दिया।

बता दें कि समाजवादी पार्टी के तमाम नेता उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य को ‘स्टूल मंत्री’ कहकर तंज कसते रहे हैं। इतना ही नहीं, पिछले विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी के नेताओं ने इसे मुद्दा बनाकर खूब बयानबाजी की थी लेकिन अब जैसे ही अखिलेश यादव की यह तस्वीर सामने आई तो सोशल मीडिया पर लोग उनपर तंज कसने लगे।