उत्तर प्रदेश में रामचरितमानस की चौपाई को लेकर शुरू हुआ विवाद थमने का नहीं ले रहा है। समाजवादी पार्टी के नेता स्वामी प्रसाद मौर्य लगातार रामचरितमानस पर बयानबाजी कर रहे हैं। हालांकि इस तरह के बयानबाजी पर रोक लगाईं गई थी लेकिन एक बार फिर यह मुद्दा विवादों में आ गया है। इसी बीच अखिलेश यादव ने एक तस्वीर शेयर कर बताया कि वह भागवत कथा सुनने पहुंचे हैं तो स्वामी प्रसाद मौर्य का जिक्र कर लोग अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
अखिलेश यादव ने शेयर किया फोटो
सपा अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने अपने ट्वीट पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें किसी धार्मिक कार्यक्रम में हिस्सा लेते दिखाई दे रहे हैं। अखिलेश यादव ने ट्वीट कर कहा कि आज ‘भागवत-कथा’ के श्रवण-मनन का परम सुयोग बना। अखिलेश यादव के इस ट्वीट पर लोग तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं।
लोगों की प्रतिक्रियाएं
@neerajdubey यूजर ने लिखा कि संयोग बना था तो स्वामी प्रसाद मौर्य को भी ले जाते। उनका भी मन शुद्ध हो जाता। उनको भी पता लग जाता कि जग में सुंदर हैं दो नाम, चाहे कृष्ण कहो या राम। @LogannInd यूजर ने लिखा कि आपका वोट बैंक खतरे में आ सकता है? @Mahende90504756 यूजर ने लिखा कि आपकी पार्टी का एक समाजवादी तो रामचरितमानस पर उंगली उठा रहा है और आप भागवत कथा में शामिल हो रहे हैं।
@sangram_lko यूजर ने लिखा कि स्वामी प्रसाद मौर्य को लेकर जाया करिए श्रीमान, कम से कम जनता का मूड तो पता चल जाया करे। @KBD7LOxc97qTH5w यूजर ने लिखा कोई किस अध्याय का कौन-सा प्रसंग सुना और उससे क्या सीखा आपने? एक-आध लाइनों में इसे भी बताना चाहिये कि सुनकर आपने जो सीखा उसे अपने जीवन एवं चरित्र में कैसे उतारेंगे? रवि कुमार नाम के यूजर ने लिखा कि इधर सपा हिंदुत्व की पिच पर खेल रही है, बीजेपी-आरएसएस के इशारे पर उधर स्वामी प्रसाद मौर्य धमका कर रहे हैं।
बता दें कि रामचरितमानस की कुछ चौपाइयों पर सवाल उठाने के बाद स्वामी प्रसाद मौर्य विवादों में आ गये थे। उन्होंने कहा था कि इन चौपाइयों में आपत्तिजनक अंश, जिसमें महिलाओं, आदिवासियों, दलितों व पिछड़ों को सामाजिक, धार्मिक स्तर पर अपमानित होना पड़ता है!इसके बाद से ही रामचरितमानस को लेकर लगातार विवाद चल रहा है।