समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष व उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) 22 फरवरी को कौशांबी के सिराथू जिले में पहुंचे थे। जहां उन्होंने यूपी डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य पर खूब तंज कसे। अखिलेश ने अपनी जनसभा के दौरान स्टूल का जिक्र कर केशव प्रसाद मौर्य के मजे लिए। उन्होंने एक ऐसा गाना सुनाया जिससे भीड़ तालियां बजाने लगी। सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो पर लोग अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं।
दरअसल, अखिलेश यादव ने यूपी डिप्टी सीएम पर चुटकी लेते हुए कहा कि मुझे नहीं पता था कि स्टूल वाली बात लोगों को यह भी पता है। उन्होंने हंसते हुए जनता से पूछा, ये स्टूल वाली बात क्या है भाई?’ आगे कहा कि सुना है कि सिराथू में एक गाना बहुत चल रहा है। आप जो गाना सुन रहे हो वही आपको बताने जा रहा हूं। अखिलेश यादव की इस बात पर जनता उत्साहित दिखाई दी।
अखिलेश यादव ने गाना सुनाया, ‘ तेरे जैसा यार कहां… कहां ऐसा याराना… और याद रखेगा सिराथू… स्टूल पर बैठाना।’ अखिलेश ने जब गाना सुनाया तो जनता तालियां बजाने लगी। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो को लेकर लोग अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। कुछ यूजर्स ने अखिलेश की बातों का समर्थन करते हुए रिप्लाई किया है तो वही कुछ यूजर्स ने उन्हें इस तरह की भाषा का इस्तेमाल न करने की सलाह दी है।
लोगों की प्रतिक्रिया : कुलदीप सिंह नाम के एक यूजर ने अखिलेश यादव और सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव के साथ प्रसपा प्रमुख शिवपाल यादव की एक तस्वीर साझा कर लिखा कि कुर्सी के हत्थे पर बैठने वाले चाचा जी के बारे में भी कुछ बोल देते। अमित मिश्रा नाम के फेसबुक यूजर कमेंट करते हैं – कम से कम बीजेपी में उन्हें यूपी डिप्टी सीएम तो बनाया गया। समाजवादी पार्टी में तो केवल परिवार के लोग ही हर पद पर बैठते हैं।
इरशाद नाम के एक यूजर ने लिखा कि बीजेपी पिछड़े समाज के नेताओं को पार्टी के शीर्ष पदों पर नहीं बैठाती है। अगर किसी को बड़ा पद दे भी दिया तो कुर्सी के बजाय स्टूल पर बैठाती है। पवन कुमार सिंह नाम के एक यूजर लिखते हैं कि अखिलेश जी स्टूल और टेबल से आगे भी सोचिए। जनता को विकास चाहिए। जानकारी के लिए बता दें कि केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल की बहन पल्लवी पटेल समाजवादी पार्टी के टिकट पर सिराथू से चुनाव लड़ रही हैं।
