सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर राष्ट्रपति चुनाव के लिए वोट देने के बाद उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक के साथ दिखाई दिए। समाजवादी पार्टी के साथ चल रही सियासी रस्साकशी के बीच ओपी राजभर जब यूपी डिप्टी सीएम के साथ दिखाई दिए तो कई तरह की चर्चा होने लगी। इसी बीच उनकी तस्वीर को शेयर करते हुए समाजवादी पार्टी के नेता आई पी सिंह ने तंज कसा।
सपा नेता ने यूं किया कटाक्ष : आईपी सिंह में तस्वीर के साथ लिखा, ‘ बीजेपी के खेमे में पहुंचने पर अपार खुशी जगा रहे हैं ओमप्रकाश राजभर। लगता है जैसे आदित्यनाथ सरकार में शपथ लेने जा रहे हो। इसलिए मार्च 2022 से बीजेपी की भाषा बोल रहे थे, भाजपा के पूर्व अध्यक्ष श्री महेंद्र नाथ पांडे को खुले मंच से गालियां दिए थे, फिर से उसी नाव पर।’
लोगों के रिएक्शन : आर के यादव नाम के टि्वटर हैंडल से लिखा गया कि राजभर में राजनीतिक गंभीरता नहीं है, इनका भविष्य ठीक नहीं हो सकता। अमित कुमार नाम के टि्वटर यूज़र ने सवाल किया – गरीबी के विषय पर योगी आदित्यनाथ सरकार को घेरने वाले ओपी राजभर अब क्या करेंगे? आशीष शुक्ला नाम के यूज़र कमेंट करते हैं, ‘ अखिलेश यादव गण छोटी-छोटी बातों पर सब से किनारा करते रहेंगे तो धीरे-धीरे पार्टी खत्म होने के कगार पर आ जाएगी।’
महेंद्र प्रताप यादव नाम के ट्विटर यूजर ने लिखा कि हो सकता है कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी को नुकसान पहुंचाने के लिए ही भारतीय जनता पार्टी ने इनको बैक डोर से भी जा रहा हो। श्याम नाम के ट्विटर यूजर लिखते हैं – अखिलेश यादव की राजनीति उन्हें ले डूबेगी, शिवपाल और ओपी राजभर तक को भी वह नहीं बचा पाए। उनका मुख्यमंत्री बनना निकट भविष्य में संभव ही नहीं है।
अखिलेश से नाराज चल रहे हैं ओपी राजभर : ओमप्रकाश राजभर उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के बाद से ही अखिलेश यादव को कई तरह की सलाह देते नजर आ रहे हैं। इसी बीच उन्होंने राष्ट्रपति चुनाव को लेकर ऐलान किया कि वह एनडीए उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू का समर्थन करेंगे। जानकारी के लिए बता दें कि अखिलेश यादव के चाचा व प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने भी द्रौपदी मुर्मू के समर्थन में वोटिंग की है।