उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव खत्म हो जाने के बाद भी यूपी की सियासत की चर्चा जोरों पर रहती है। इसी बीच सोशल मीडिया पर समाजवादी पार्टी के एक नवनिर्वाचित विधायक का वीडियो को वायरल हो रहा है। पूर्व सांसद व जौनपुर के केराकत विधानसभा सीट से विधायक तूफानी सरोज ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि हम ठाकुरों और ब्राह्मणों के वोट से नहीं जीते हैं।

दरअसल, तूफानी सरोज ने कहा कि चुनाव प्रचार के दौरान बहुत सारे लोग कह रहे थे कि बीजेपी या फिर बसपा जीत रही है। उन्होंने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा, ‘ 95 हजार वोटों से जनता हमें जीताकर सभी अटकलों पर विराम लगा दिया। हमारे कार्यकर्ताओं ने बता दिया कि हम जीतेंगे लेकिन हमें ठाकुर के सहयोग की जरूरत नहीं है।’

उन्होंने यह भी कहा कि मैंने भी लिखो लोकतंत्र बचाने की बात की। हमने कभी नहीं सोचा कि पंडित और ठाकुर नाराज हो जाएंगे। सपा नेता के इस वीडियो को बीजेपी के पूर्व विधायक दिनेश चौधरी ने शेयर कर लिखा – गौर से सुनिए देखिए वीडियो को। ये है सपा के तीन बार के सांसद और विधानसभा केराकत के नवनिर्वाचित विधायक तूफानी सरोज।

उन्होंने आगे लिखा, ‘इनके द्वारा कहा जा रहा है कि हम ठाकुर और ब्राह्मणों के यहां नहीं गए वोट मांगने और ना ही हम इनके वोट से जीते हैं। हमें लोगों की आवश्यकता नहीं है, ये है सपा का असली चेहरा अखिलेश यादव।’ बीजेपी नेता द्वारा शेयर किए गए वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स में अपनी प्रतिक्रिया दी है।

आरके सिंह नाम के एक यूजर लिखते हैं कि विधानसभा के लोगों को इस तरह के व्यक्ति पर विचार करना चाहिए। अभिषेक मिश्रा ने कमेंट किया – यह जब सांसद थे तब से ही इनका स्वभाव है ऐसा ही है। इनके पास जो कोई भी काम लेकर जाता है तो कहते हैं कि हमें वोट नहीं दिया है तो क्यों आए हो। प्रतीक पांडे लिखते हैं, ‘ रस्सी जल गई है पर ऐंठन नहीं गई। सपा सरकार इन्हीं कारणों से सत्ता में नहीं आई और भविष्य में भी आने की संभावना नहीं है।’