मैं-मैं हुई। विपक्षी नेताओं ने योगी आदित्यनाथ सरकार पर निशाना साधते हुए कई तरह के सवाल उठाए तो वहीं यूपी सरकार के मंत्रियों ने जवाब भी दिए। इस दौरान समाजवादी पार्टी के मुखिया व नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव ने गन्ना मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी पर तंज कसा।
अखिलेश यादव ने कही ऐसी बात
गन्ना किसानों को भुगतान करने को लेकर अखिलेश यादव ने कहा कि गन्ना मंत्री ने आंकड़ों के जरिए बताया कि पुरानी सरकार की वजह से हम 14 दिन में गन्ना भुगतान और उसका इंटरेस्ट नहीं दे पा रहे हैं, हमें तो सरकार से बाहर आए लगभग साढ़े 5 साल हो गए हैं। उन्होंने गन्ना मंत्री पर तंज कसते हुए कहा, ‘आप तो अभी नए मंत्री बने हुए हैं, क्या आपकी भी सुनवाई ऊपर तक नहीं है?’
गन्ना मंत्री पर किया कटाक्ष
गन्ना मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी पर कटाक्ष कर अखिलेश यादव ने कहा कि इनकी सुनवाई तो मुझे लगता है कि सरकार के पास नहीं होती है। अखिलेश यादव की इस बात पर सपा विधायक हंसने लगे। समाजवादी सरकार की तारीफ कर अखिलेश यादव ने कहा कि अगर उत्तर प्रदेश के इतिहास में किसी सरकार ने बजट के जरिए किसानों के गन्ने का भुगतान किया था तो वह हमारी सरकार थी।
बीजेपी पर जमकर बरसे अखिलेश
अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि हर सरकार में भुगतान किया जाता है और अगर दूसरी सरकार आती है तो वह भी भुगतान करती है। भुगतान कितना किया गया है, यह सवाल नहीं है। यहां पर पूछा जा रहा है कि भुगतान अभी तक बकाया कितना है? बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि डबल इंजन वाली सरकार है, 1 ट्रिलियन डॉलर इकोनॉमी की बात कर रहे हैं… किसानों का 4 हजार करोड़ रुपए का भुगतान नहीं कर पा रहे हैं। यह कैसी सरकार है?
गन्ना मंत्री ने टोका
गन्ना मंत्री ने अखिलेश यादव को टोकते हुए कहा कि 4 हजार करोड़ नहीं बल्कि 3 हजार करोड़ रुपए का भुगतान करना है। इस पर अखिलेश ने हंसते हुए कहा, ‘चलिए हम आंकड़ा सही कर लेते हैं, शायद अगले भुगतान में 10 हजार करो रुपए हो जाए।’ सपा प्रमुख के आरोपों पर गन्ना मंत्री ने कहा कि इनकी सरकार में जो ब्याज माफ की बात की गई थी, वह मामला भी हाईकोर्ट में चल रहा है। हमने उस पर एक कमेटी भी बनाई है, जो जांच कर रही है।