वाराणसी (Varanasi) में गंगा विलास क्रूज (Ganga Vilas Cruise) के लोकार्पण की तैयारी में जुटी भारतीय जनता पार्टी (BJP) की सरकार पर अखिलेश यादव ने तीखा हमला किया है। अखिलेश ने कहा है कि क्या अब भाजपा नाविकों का भी रोजगार छीनेगी? उन्होंने कहा कि धार्मिक स्थलों को पर्यटन स्थल बनाकर धन कमाने की नीति निंदनीय है। इस पर उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने पलटवार किया है।

क्या बोले अखिलेश यादव?

अखिलेश यादव ने ट्वीट किया, “अब क्या भाजपा नाविकों का रोज़गार भी छीनेगी। भाजपा की धार्मिक स्थलों को पर्यटन स्थल बनाकर पैसे कमाने की नीति निंदनीय है। पूरी दुनिया से लोग काशी का आध्यात्मिक वैभव अनुभूत करने आते है, विलास-विहार के लिए नहीं। भाजपा बाहरी चकाचौंध से असल मुद्दों के अंधेरों को अब और नहीं ढक पायेगी।” अखिलेश यादव के इस ट्वीट पर केपी मौर्य ने जवाब दिया है।

उपमुख्यमंत्री ने दिया ये जवाब

केशव प्रसाद मौर्य ने लिखा कि श्री अखिलेश जी हमारी सरकार आध्यात्म के साथ पर्यटन को भी बढ़ावा दे रही है। काशी विश्वनाथ धाम बनने से लाखों श्रद्धालु वहां आ रहे हैं,जिसका लाभ वहां के कामगारों, मल्लाहों व काशीवासियों को मिल रहा है। श्री अखिलेश जी को एक क्रूज़ और घाटों पर घुमाने वाली नावों में फर्क़ समझ नहीं आता है।

यूजर्स की प्रतिक्रियाएं

अखिलेश यादव के ट्वीट पर @journopranav यूजर ने लिखा कि आलोचना का भी एक स्तर होता, यह देश का दुर्भाग्य है कि राजनीति का कोई स्तर नहीं है। @AnujBajpai_ यूजर ने लिखा कि आप जब भी कहीं विदेश जाते हो तो वहां इसी क्रूज की यात्रा करते हो और भारत में आए तो उसकी प्रशंसा और गुणगान करते हो, समझ में नहीं आता इतने सकारात्मक और इतनी अच्छी पहल है को भी हीन दृष्टि से क्यों देखते हो? यह गर्व का विषय है। एक यूजर ने लिखा कि यह क्रूज की यात्रा है जो अलग-अलग राज्यो से होकर बंगाल तक जाएगी, गंगा के प्रवाह से, यह पूरी तरह से विदेशी और देशी पर्यटन को बढ़ावा देने का योजना है और इससे रोज़गार भी बढ़ेंगे। नाविकों का रोज़गार और बढ़ेगा, थोड़ा सकारात्मक भी सोचा करें।

@preeti_chobey यूजर ने केशव प्रसाद मौर्य के ट्वीट पर लिखा कि आदरणीय अखिलेश यादव जी के नाम की तख्ती बनवा कर गले में टांग लीजिए और एक माला भी क्योंकि आपकी सुबह उनके नाम से ही शुरु होती हैं लेकिन हां ये भी सत्य है वरना आपके पास करने को है भी क्या? एक यूजर ने लिखा कि सब छोड़िए आदरणीय उपमुख्यमंत्री जी यह बताइए 100 स्मार्ट सिटी और सांसद आदर्श ग्राम योजना का क्या हुआ? @Madhusaini1294 यूजर ने लिखा कि नविकों का तो आपने रोजगार ही छीन लिया है ये कैसा विकास है?