Varanasi-Assam River Cruise: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने शुक्रवार 13 जनवरी को दुनिया के सबसे लंबा लग्जरी रिवर क्रूज ‘गंगा विलास (Ganga Vilas)’ को हरी झंडी दिखाया है। गंगा विलास उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के वाराणसी से बांग्लादेश (Bangladesh) होते हुए असम के डिब्रूगढ़ (Dibrugarh) तक जाएगा।
कहां-कहां घुमाएगा गंगा विलास?
गंगा विलास 50 से अधिक दिनों में 3,200 किलोमीटर की दूरी तय करेगा। इस दौरान क्रूज भारत और बांग्लादेश की 27 नदियों से होकर गुजरेगा, जिसमें गंगा, भागीरथी, हुगली, ब्रह्मपुत्र और वेस्ट कोस्ट नहर, आदि शामिल हैं।
गंगा विलास विश्व धरोधर स्थलों सहित 50 से अधिक प्रसिद्ध पर्यटक स्थलों की यात्रा करवाएगा। क्रूज जिन स्थानों पर रुकेगा, वे वास्तुशिल्प (Architectural) की दृष्टि से बेहद महत्वपूर्ण हैं। इसके अलावा गंगा विलास सुंदरबन डेल्टा और काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान सहित कई पार्कों और अभयारण्यों से भी गुजरेगा।
क्या-क्या हैं सुविधाएं?
गंगा विलास क्रूज 2020 में ही बनकर तैयार हो गया था लेकिन कोविड-19 महामारी के कारण इसका उद्घाटन नहीं हो पाया था। 62.5 मीटर लंबे और 12.8 मीटर चौड़े गंगा विलास के अनुभव को सुखद बनाने के लिए क्रूज में जिम, स्पा और म्यूजिक आदि जैसी तमाम सुविधाओं का इंतजाम किया गया है।
इस तीन मंजिला जहाज के लग्जरी कमरों में कनवर्टिबल बेड, फ्रेंच बालकनी, एयर कंडिशनर, सोफा, LED टीवी, अटैच बाथरूम की सुविधाएं दी गई हैं। क्रूज पर आगजनी जैसी स्थिति से निपटने के लिए स्मोक अलार्म भी लगाया गया है।
भारत की संस्कृति और हेरिटेज को ध्यान में रखकर डिजाइन किए गए गंगा विलास पर सांस्कृतिक कार्यक्रम, जिम, स्पा, ओपन-एयर ऑब्जर्वेशन डेक, पर्सनलाइज्ड बटलर सर्विस, स्पेशल म्यूजिक प्रोग्राम, आदि जैसी सुविधाएं भी होंगी।
कौन कर रहा है गंगा विलास की पहली यात्रा?
गंगा विलास पर एक साथ 36 लोग यात्रा कर सकते हैं। जलमार्ग मंत्रालय सर्बानंद सोनोवाल (Sarbananda Sonowal) ने बताया है कि गंगा विलास की पहली यात्रा स्विट्जरलैंड के 32 पर्यटक कर रहे हैं।
गंगा विलास के भीतर का वीडियो पोस्ट करते हुए सर्बानंद सोनोवाल ने लिखा है कि यह न केवल दुनिया का सबसे लंबा रिवर क्रूज है, बल्कि विश्व स्तरीय सुविधाओं का भी प्रतीक है।
आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, गंगा विलास में एक साथ 80 यात्री सफर कर पाएंगे। गंगा विलास 18 सुइट्स (लग्ज़री कमरे) समेत अन्य सभी संबंधित सुविधाओं से लैस एक लक्जरी क्रूज है। सुइट्स का आर्किटेक्चर रॉयल स्टाइल में डिजाइन किया गया है। यह क्रूज कोलकाता की हुगली नदी से वाराणसी की गंगा नदी के किनारे स्थित विभिन्न प्रमुख स्थलों की यात्रा करवाएगा।
एक दिन का खर्च 50 हजार
बीबीसी की एक रिपोर्ट के मुताबिक, गंगा विलास पर यात्रा करने वाले प्रत्येक व्यक्ति को प्रति दिन करीब 50 हजार रुपये खर्च करने होंगे। गंगा विलास की सभी टिकटे अगले दो साल के लिए बुक हो चुकी हैं।
किस दिन कहां रहेगा गंगा विलास
पहले से जारी टाइम टेबल के अनुसार, गंगा विलास क्रूज वाराणसी से अपनी यात्रा शुरू करेगा। आठवें दिन बक्सर , रामनगर और गाजीपुर होते हुए पटना पहुंचेगा। पटना से क्रूज कोलकाता के लिए रवाना होगा। 20वें दिन गंगा विलास फरक्का और मुर्शिदाबाद होते हुए पश्चिम बंगाल की राजधानी पहुंचेगा। फिर अगले दिन ढाका के लिए रवाना होगा और बांग्लादेश की सीमा में प्रवेश करेगा। इसके बाद क्रूज अगले 15 दिनों तक बांग्लादेश के जलक्षेत्र में रहेगा। अंत में गुवाहाटी (Guwahati) के रास्ते क्रूज भारत में प्रवेश करेगा और शिवसागर (Sibsagar) होते हुए डिब्रूगढ़ पहुंचकर सफर समाप्त होगा।