उत्तर प्रदेश में गमछे रंग और टोपी के रंग को लेकर खूब राजनीति होती है। हाल ही अखिलेश यादव ने गमछे के रंग को लेकर निशाना साधा। अखिलेश यादव ने राह चलती महिला के गले में चेन छीनने का एक वीडियो शेयर कर इशारों-इशारों में भाजपा पर तंज कसा है।

अखिलेश यादव ने लखमीपुर खीरी में हुई एक वारदात का वीडियो शेयर किया है। जिसमें दो महिलाएं सड़क किनारे से चल रही हैं। तभी बाइक सवार दो लोग आते हैं और महिला के गले से चैन छीनकर फरार हो जाते हैं। इसी में से एक आरोपी गले में भगवा गमछा लटकाया हुआ था। अखिलेश यादव ने इसी पर तंज कसा है।

वीडियो शेयर करते हुए अखिलेश यादव ने लिखा कि “गमछे से पहचानिए चेन लुटेरे कौन हैं!” अखिलेश यादव के इस ट्वीट पर लोग अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। भाजपा नेता कपिल मिश्रा ने लिखा कि ‘कलावा तो कसाब ने भी पहना था।’ पत्रकार योगेश मिश्रा ने लिखा कि ‘इस गमछे के फालतू गुत्थमगुत्थी में आपकी पॉलिटिक्स को UP ने नकारा है अखिलेश जी, गमछा देखकर कौन लुटेरा या ‘चोर’ को पहचान पायेगा? कुछ भी।’

सपा नेता राजीव राय ने लिखा कि ‘मोदी जी ने कहा था कि कपड़े के रंग से पता चलता है।’ नील मुखर्जी नाम के यूजर ने लिखा कि ‘बहुत अच्छे, अब समाजवादी पार्टी की तरफ से उत्तरप्रदेश के गुंडों -बदमाशो को यह संदेश दिया जा रहा है कि आगे से सारा गलत काम सिर पर भगवा गमछा डालकर ही करें ताकि हिन्दओं के गर्वित करने वाली भगवा रंग को बदनाम किया जा सके, क्यों सही कहा ना?’

सौरभ मरोडिया नाम के यूजर ने लिखा कि ‘आप ही ट्वीट करते है या कोई और? गंभीरता लाइये भाई!’ सौरभ सिंह नाम के यूजर ने लिखा कि ‘मतलब कल को समाजवादी गमछा पहन के कोई गलत हरकत करें तो आप मान लेंगे अखिलेश जी की वह समाजवादी पार्टी का सदस्य है?’

कल्पना श्रीवास्तव नाम के यूजर ने लिखा कि ‘कसाब ने भी कलावा बांध रखा था, अखिलेश यादव जैसे नेता ताक में रहते हैं कि कब हिंदुओं को बदनाम किया जाये।’ अतुल नाम के यूजर ने लिखा कि ‘ऐसा ना हो कि जब पकड़े जाएंगे तो आपके वोटर ही निकलें।’