उत्तर प्रदेश के ललितपुर में थाने में नाबालिग के साथ दुष्कर्म हुआ। पुलिस महकमे ने इस पर एक्शन तो लिया लेकिन इस घटना ने यूपी पुलिस पर काला धब्बा लगा दिया। बताया जा रहा है कि एक लड़की के साथ पहले रेप हुआ था, शिकायत लेकर थानेदार के पास पहुंची तो थानेदार ने थाने में ही बच्ची के साथ रेप किया। पीड़ित बच्ची और परिवार से मिलने के लिए सपा अध्यक्ष अखिलेश ललितपुर पहुंचे और योगी सरकार पर तंज कसा है।
पीड़ित पक्ष से मुलाकात करने के बाद अखिलेश यादव ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि “पुलिस को जब सुनवाई करनी चाहिए थी तो पुलिस ने सुनवाई नहीं की। जब बेटी पुलिस के पास आई तो पुलिस ही दोषी है। जिससे न्याय की उम्मीद की जाती है, वही अगर बच्ची के साथ ऐसी हरकत कर दें तो सोचिए हम किस दौर में हैं।’
अखिलेश यादव ने पूछा कि ‘भाजपा सरकार बताए कि पुलिस स्टेशन पर बुलडोजर चलेगा या नहीं चलेगा?’ इसके साथ ही अखिलेश यादव ने एक ट्वीट करते हुए लिखा कि “ललितपुर में एक बेटी के साथ हुए दुष्कर्म के खिलाफ अगर आज हम सब एक साथ खड़े नहीं हुए तो बेलगाम हो चुकी कानून-व्यवस्था हम सबके दरवाजे तक पहुंच जाएगी। भाजपा सरकार ने पुलिस का राजनीतिक दुरुपयोग कर इंसाफ को थानों में गिरवी रख दिया है। ऐसी सरकार से न्याय की अपेक्षा बेमानी है।”
अखिलेश यादव के इस बयान पर सोशल मीडिया पर लोग अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। अजय मिश्र नाम के यूजर ने लिखा कि ‘यही आवाज आप तब उठाये होते जब आपके पिता जी ने बच्चों से गलतियां होने वाली बात कही थी।’ मनीष कुमार नाम के यूजर ने लिखा कि ‘आप ही लड़ सकते है और आप को ही लड़ना होगा। यूपी की जनता आपके साथ जरूर खड़ी होगी।’
तुषार नाम के यूजर ने लिखा कि ‘आप की सरकार होती तो नेता जी का बयान आता… “लड़के हैं.. गलती हो जाती है।” मनोरमा अग्रवाल नाम के यूजर ने लिखा कि ‘समाजवादी पार्टी की सरकार के राज्य में सबसे ज्यादा बलात्कार और हत्या चोरी के केस हुए हैं, अपराधियों की मौज ही मौज थी, जनता को सब याद है।’ एके सिंह नाम के यूजर ने लिखा कि ‘जब विपक्ष के नेता सड़क पर संघर्ष करने और जेल जाने से डरने लगते हैं. तब लोकतंत्र कमजोर होता ही है।’
बता दें कि आरोप लगा है कि पहले तीन लड़कों ने बच्चों को बहला-फुसलाकर भोपाल ले जाकर रेप किया। इसके बाद जब पीड़ित लड़की मौसी के साथ पुलिस थाने में जाकर शिकायत दर्ज करवाने की कोशिश की तो थानेदार ने बच्ची के साथ रेप किया। आरोपी थानेदार को गिरफ्तार कर लिया गया है और सभी पुलिसकर्मियों को लाइनहाजिर किया गया है। पीड़ित बच्ची के परिजनों से मिलने अखिलेश यादव ललितपुर पहुंचे थे।
