भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) 3 जनवरी से फिर शुरू होने वाली है। इस यात्रा में शामिल होने के लिए कई नेताओं को आमंत्रण दिए गए हैं। समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के नेता अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने एक पत्र जारी करते हुए राहुल गांधी को भारत जोड़ो यात्रा में आमंत्रित करने के लिए धन्यवाद दिया है। इतना ही नहीं, उन्होंने यात्रा के लिए बधाई भी दी है। वहीं अखिलेश यादव के साथ ही शिवपाल यादव (Shivpal Yadav) और मायावती ने भी राहुल की इस यात्रा की तारीफ की है।

अखिलेश यादव और मायावती ने किया ये ट्वीट

अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav SP) ने इस पत्र में इस बात का जिक्र नहीं किया है कि वह भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होंगे या नहीं। वहीं शिवपाल यादव ने कहा कई भारत जोड़ो यात्रा निकालकर उन्होंने अच्छा काम किया है। पार्टी का जो भी आदेश है उसका पालन किया जाएगा। पूर्व सीएम मायावती ने लिखा कि ’’भारत जोड़ो यात्रा’’ के लिए शुभकामनायें तथा श्री राहुल गांधी द्वारा इस यात्रा में शामिल होने की लिखी गई चिट्ठी के लिए उनका धन्यवाद।

यूजर्स की प्रतिक्रियाएं

सोशल मीडिया पर राहुल गांधी द्वारा लिखे गए पत्र पर मायावती और अखिलेश यादव के जवाब पर लोग अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
@pradeepk55872 यूजर ने लिखा कि बहन जी को तो बहुजन जोड़ो यात्रा निकालनी चाहिए। एक यूजर ने लिखा कि मायावती जी, क्या आप यात्रा में शामिल हो सकती हैं? सुनने में आया है कि आपका तो बीजेपी से अजीब रिश्ता है, आज तक बीजेपी के खिलाफ आपने एक भी ट्वीट नहीं किया और ना ही विरोध किया।

अखिलेश यादव के ट्वीट पर @MundaNilkanth यूजर ने लिखा कि जंगल में गीदड़ झुंड बनाने में बहुत शातिर होते हैं फिर भी शेर का कुछ बिगाड़ नहीं पाते। अफ़सोस! @socialistalokSP यूजर ने लिखा कि समाजवादी पार्टी को भी पूरे उत्तर प्रदेश में पद यात्रा निकालनी चाहिए। जिससे आमजन से सीधा संवाद किया जाए। @Ayush91 यूजर ने लिखा कि आमंत्रण मिला है तो आपको जाना भी चाहिए। 2024 में अगर सभी साथ आ कर नहीं लड़े तो आपको भी पता है कि शायद भविष्य में CBI/ED/NIA/IT किसी को लड़ने लायक ही न छोड़ें।

हाल ही में अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने कांग्रेस की तुलना भाजपा (BJP) से करते हुए हमला बोला था। हालांकि अखिलेश यादव भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होंगे या नहीं, इसको लेकर कोई स्थिति साफ नहीं की गई है। मायावती ने भी सिर्फ आमंत्रण के लिए धन्यवाद कहा है लेकिन यात्रा में शामिल होने को लेकर कुछ नहीं कहा। समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी ने पहले द इंडियन एक्सप्रेस को बताया था कि सपा प्रमुख के यात्रा में शामिल होने की संभावना नहीं थी क्योंकि पार्टी के कार्यक्रम पहले से तैयार हैं।