यूपी विधानसभा चुनाव को लेकर राजनैतिक दलों के बीच उठापटक तेज हो गई है। इसी बीच कई नेता अपनी पार्टी को छोड़कर दूसरी पार्टी की शरण में जा रहे हैं। इस दौरान कांग्रेस नेता रहे इमरान मसूद ने अपनी पार्टी छोड़कर सपा में शामिल हो गए। सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने इमरान मसूद के साथ अपनी तस्वीर शेयर की। जिसको लेकर बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने तंज कसा तो सपा की महिला सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जूही सिंह ने पलटवार किया।
दरअसल संबित पात्रा ने तस्वीर शेयर कर लिखा – बोटी बोटी वाले विद टोटी टोटी वाले। जूही सिंह ने पलटवार किया, ” बस चंद दिन और बकवास कर लो बाबू खोटी खोटी, जल्दी वक्त आ रहा है जब आराम करेगा टीवी बाबू घर पर खाते हुए चाय पकौड़ी।” संबित पात्रा के अलावा बीजेपी के और कई नेताओं ने इस तस्वीर पर तंज कसा है।
यूपी बीजेपी चीफ स्वतंत्र देव सिंह ने इस तस्वीर पर कमेंट किया – माननीय मोदी जी को बोटी – बोटी काटने की धमकी देने वाले इमरान मसूद को अखिलेश यादव ने कोटि-कोटि नमन करते हुए अपना भाई जान बना लिया… जनता सब देख रही है।
बीजेपी प्रवक्ता गौरव भाटिया ने लिखा – बोटी बोटी और टोटी टोटी। इनकी तो नियत ही खोटी।
यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ के मीडिया सलाहकार शलभ मणि त्रिपाठी ने लिखा कि मोदी जी की बोटी बोटी का सपना देखता है इसलिए कल कांग्रेस ने स्टार प्रचारक बनाया और अब सपा ने… जाहिर है तो जितना बड़ा दंगाई, वो इतना तगड़ा सपाई। बीजेपी नेताओं के तंज पर आम ट्विटर यूजर ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है।
मुन्ना मलिक नाम के एक यूजर ने कमेंट किया कि अपना असली रंग दिखाना बीजेपी वालों ने शुरू कर दिया है। अगर इन्होंने कुछ काम किया होता तो इस तरह की भाषा का इस्तेमाल ना करना पड़ता। अनिरुद्ध सिंह नाम के एक ट्विटर यूजर लिखते हैं – आपने तो विकास के मुद्दे पर पिछला चुनाव लड़ा था तो फिर अभी यह सब क्यों बता रहे हैं। जानकारी के लिए बता दें कि 2014 लोकसभा चुनाव के दौरान इमरान मसूद ने पीएम नरेंद्र मोदी को लेकर विवादित बयान दिया था।
