समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) मैनपुरी उपचुनाव में पत्नी डिंपल यादव (SP MP Dimple Yadav) को जिताने के बाद लगातार मैनपुरी और उससे जुड़े इलाकों में दौरा कर रहे हैं। नए साल के मौके पर भी अखिलेश और डिंपल यादव (Akhilesh Yadav With Dimple Yadav) समाजवादी पार्टी की बस में सवार होकर लोगों से मुलाकात करने पहुंचे। इस दौरान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल (Akhilesh Dimple Viral Video) हो रहा है।
डिंपल यादव के साथ फोटो खिंचवाने को लेकर आतुर दिखीं महिलाएं
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि अखिलेश यादव और डिंपल यादव के साथ फोटो खिंचवाने के लिए एक जगह इकट्ठा हो जाती है। इस बीच एक महिला डिंपल के करीब पहुँचती है तो अखिलेश यादव कहते हैं,”ये माता जी, आप थोड़ा उधर चलिए।” जिसके बाद एक लड़की डिंपल यादव के करीब पहुंचकर उन्हें शॉल भेंट करती है। वहीं, अखिलेश यादव आस-पास फोटो खिंचाने के लिए इक्कठा हुई भीड़ को मैनेज करते दिखाई देते हैं। जिसके बाद वह वहां खड़े लोगों से कैमरे की ओर दिखाते हुए कहते हैं कि,”इस कैमरे में देखो सबकी आ जाएगी।”
डिंपल और अखिलेश के वायरल वीडियो पर लोगों के रिएक्शन
डिंपल और अखिलेश के वायरल वीडियो पर लोग कई तरह के कमेंट कर हैं। कुछ यूज़र्स इस वीडियो को प्यारा बताते हुए तारीफ कर रहे हैं तो वहीं कुछ लोगों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जिक्र कहा है कि अगर वह होते तो किसी को फोटो ही नहीं लेने देते। अरविन्द नाम के यूजर ने कमेंट किया,”अखिलेश और डिंपल एक्टिव हो गए हैं, अब लगता है कि 2024 में यूपी की हर सीट पर सपा ही जीत दर्ज करेगी।” शुभम नाम के एक यूजर ने लिखा- वाह, मुलायम सिंह यादव की याद दिला दी। वह भी अपने कार्यकर्ताओं से बहुत प्रेम से मिलते थे।
अखिलेश ने पत्नी डिंपल के साथ खाई चाट
अखिलेश यादव न्यू ईयर के मौके पर पत्नी डिंपल यादव के साथ एक फेमस दुकान पर भी पहुंचे। जहां उन्होंने आलू टिक्की के साथ कई और चीज़ खाई। सोशल मीडिया पर वह वीडियो भी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमे अखिलेश डिंपल साथ बैठकर आलू टिक्की का आंनद ले रहे हैं।
जानकारी के लिए बता दें कि अखिलेश ने न्यू ईयर के मौके पर कई दुकान वालों से मुलाकात की थी। जिसकी तस्वीर अपने सोशल मीडिया हैंडल से शेयर कर लिखा था,”नये साल में यही दुआ सबका मुंह मीठा हो, सबका कारोबार चले बड़ा हो या छोटा हो।”