By Election Results: पांच राज्यों में हुए उपचुनाव के नतीजे सामने आ गए हैं। उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh), राजस्थान (Rajasthan), ओडिशा (Odisha), बिहार (Bihar) और छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के छह विधानसभा सीटों और और यूपी की मैनपुरी लोकसभा सीट पर 5 दिसंबर को उपचुनाव (By-Election) के लिए मतदान हुए थे।
मैनपुरी लोकसभा, उत्तरप्रदेश : मैनपुरी लोकसभा उपचुनाव में सपा उम्मीदवार डिंपल यादव (Dimple Yadav) उपचुनाव जीत गईं हैं। उन्होंने एक 288461 वोटों से बीजेपी प्रत्याशी रघुराज शाक्य (BJP Candidate Raghuraj Shakya) को हराया है। डिंपल याद को 618120 वोट मिले जबकि रघुराज शाक्य को 329659 वोट हासिल हुए हैं।
विधानसभा उपचुनाव में कौन कहां से जीता?
पदमपुर, ओडिशा (Padampur Assembly)
ओडिशा की पदमपुर विधानसभा सीट पर बीजू जनता दल (बीजद) की उम्मीदवार ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) प्रत्याशी प्रदीप पुरोहित को 42 हजार से अधिक वोटों से हराया है। चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार जू जनता दल (बीजद) की उम्मीदवार वर्षा सिंह बरिहा को 120807 मिले हैं जबकि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) प्रत्याशी प्रदीप पुरोहित को 78128 वोट हासिल हुए हैं।
सरदारशहर, राजस्थान (Sardarshahar Assembly)
राजस्थान के सरदारशहर विधानसभा सीट (SardarShahar Assembly Seat) पर हुए उपचुनाव में कांग्रेस के उम्मीदवार अनिल शर्मा (Anil Sharma) ने 26850 वोट से भाजपा प्रत्याशी को हरा दिया है। अनिल शर्मा (Anil Sharma) को 91357 वोट मिले हैं जबकि भाजपा उम्मीदवार अशोक कुमार को 64505 वोट हासिल हुए हैं।
खतौली, उत्तरप्रदेश (Khatauli Assembly)
उत्तरप्रदेश के खतौली में SP-RLD प्रत्याशी मदन भैया ने बीजेपी उम्मीदवार राजकुमारी सैनी को 22,143 वोटों से हरा दिया है। मदन भैया को 97139 वोट मिले हैं जबकि राजकुमारी सैनी को 74996 वोट मिले हैं।
कुढ़नी, बिहार ( Kurhani Assembly)
बिहार के कुढ़नी विधानसभा उपचुनाव में भाजपा को जीत मिली है। बीजेपी के केदार गुप्ता ने जेडीयू के मनोज कुशवाहा को 3649 वोटों से मात दी है। बीजेपी के केदार गुप्ता को 76722 वोट मिले हैं जबकि जेडीयू के मनोज कुशवाहा 73073 वोट हासिल हुए हैं।
रामपुर, उत्तरप्रदेश (Rampur Assembly)
रामपुर विधानसभा उपचुनाव में बीजेपी ने बड़ा उलटफेर किया है। बीजेपी प्रत्याशी आकाश सक्सेना ने आजम खान (Azam Khan) के करीबी असिम रजा को 34112 वोटों से हराया है। बीजेपी प्रत्याशी आकाश सक्सेना को 81432 वोट हासिल हुए हैं। जबकि असिम रजा को 47296 वोट हासिल हुए हैं।
भानुप्रतापपुर, छत्तीसगढ़ (Bhanuprtappur Assembly)
छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले की भानुप्रतापपुर विधानसभा सीट के चुनाव कांग्रेस ने जीत लिया है। यहां कांग्रेस प्रत्याशी सावित्री मंडावी (Congress candidate Savitri Mandavi) ने बीजेपी के ब्रह्मानंद नेताम को 21171 वोटों से मात दी है। कांग्रेस प्रत्याशी सावित्री मंडावी को 65479 वोट मिले जबकि भाजपा प्रत्याशी को 44308 वोट हासिल हुए हैं।
Himachal Pradesh Election Result Update । Gujarat Vidhan Sabha Chunav Result News Updates । By-Election Assembly Election Results । Gujarat Himachal Assembly Election Results 2022 Live Updates