उत्तर प्रदेश परिवहन विभाग की बसों की हालत अक्सर ही खराब दिखाई देती है। जिनके वीडियो और फोटो सोशल मीडिया (Social Media) पर आए दिन वायरल (Viral) होते रहते हैं। ऐसी ही एक खटारा बस की फोटो शेयर कर समाजवादी पार्टी के मुखिया व उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने योगी आदित्यनाथ सरकार (Yogi Adityanath Government) पर कटाक्ष किया है। वहीं, आम सोशल मीडिया यूजर्स (Social Media Users) भी इस तस्वीर पर कमेंट कर रहे हैं।
अखिलेश ने साझा की तस्वीर
समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से रायबरेली डिपो की खटारा बस की तस्वीर साझा कर लिखा, “खटारा सरकार की खटारा बस।” आम आदमी पार्टी के विधायक नरेश बालियान ने इस तस्वीर पर कमेंट किया कि जैसी सरकार, वैसे ही बस। सौजन्य से, उत्तमप्रदेश सरकार।
लोगों की प्रतिक्रियाएं
पत्रकार वैभव सिंह ने कमेंट किया कि बजाए इसके की आपकी सरकार में बसें कैसी थी, और इनकी सरकार में बसें कैसी हैं, पर बहस होने और करने की बजाए, इस बात पर सख्ती से ध्यान देने की जरूरत है की यूपी में बसों की हालत अच्छी नहीं है। आप प्रदेश की सबसे बड़ी और मजबूत विपक्षी पार्टी हैं, आपको इसके लिए सड़क पर उतरना चाहिए। वंदना सिंह नाम की एक ट्विटर यूजर ने चुटकी लेते हुए – अखिलेश यादव के समय में तो जैसे एकदम चकाचक बस यूपी में चलती थी।
ऋषि नाम के ट्विटर यूजर ने लिखा कि या तो आप के जमाने की बस लग रही। आशुतोष नाम के यूजर ने कमेंट किया कि – आपके कार्यकाल की बस की भी कोई तस्वीर हो तो शेयर कर दीजिए। शुभम शुक्ला नाम के एक यूजर ने लिखा, ” योगी आदित्यनाथ को इन सब से मतलब नहीं, वह केवल सांप्रदायिक राजनीति करने में आगे हैं।” अनिरुद्ध नाम के एक टि्वटर हैंडल से लिखा गया – डबल इंजन सरकार होने के बाद ऐसा हाल है।
जानकारी के लिए बता दें कि अखिलेश द्वारा साझा की गई तस्वीर पर कुछ लोगों ने योगी आदित्यनाथ सरकार पर हमला बोला है तो वहीं कुछ लोगों ने कहा है कि उत्तर प्रदेश की हालत समाजवादी पार्टी के समय से बेहतर है। गौरतलब है कि अखिलेश यादव अपनी सोशल मीडिया के जरिए योगी आदित्यनाथ सरकार पर निशाना साधते ही रहते हैं।