Mainpuri Bypoll: मैनपुरी लोकसभा सीट(Mainpuri Loksabha Bypoll) पर होने वाले उपचुनाव को लेकर प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के प्रमुख शिवपाल यादव सपा प्रत्याशी डिंपल यादव का पूरे जोर से प्रचार कर रहे हैं। इस दौरान वो भाजपा पर निशाना साधने से भी बाज नहीं आ रहे हैं। शिवपाल यादव(Shivpal Yadav) ने अपने समर्थकों को आगाह करते हुए कहा कि आप गुंडई बर्दाश्त कर लेना लेकिन पुलिस की पकड़ में मत आना।
Mainpuri Bypoll: पुलिस बुलाएगी, मगर जाना नहीं:
सामने आए एक वीडियो में शिवपाल यादव कह रहे हैं कि पुलिस आपको अगर बुलाएगी तो आपको उनके पास जाना नहीं है। उन्होंने कहा कि चाहे कुछ भी हो बस पुलिस की पकड़ में नहीं आना है। शिवपाल यादव ने कहा कि सभी कार्यकर्ताओं से मेरी अपील है कि कहीं भी जोर जबरदस्ती नहीं करना। आप सभी को अपने साथ अपना आईडी कार्ड रखना है। अगर कोई झगड़ा भी करता है तो आप बचाने भी नहीं जाना।
शिवपाल ने कहा कि अगर आप झगड़ा झुड़वाने के लिए गए तो आपको ही पुलिस पकड़ लेगी। लेकिन आपको पुलिस की पकड़ में नहीं आना है। शिवपाल यादव ने अपने समर्थकों को सलाह देते हुए कहा कि पुलिस प्रशासन हमारे लोगों पर जबरदस्ती करने का प्रयास करेगी लेकिन इससे हमें बचना है।
Shivpal yadav in Mainpuri bypoll- कमजोर होने से बचना है:
दरअसल शिवपाल यादव कार्यकर्ताओं को आगाह किया है कि उपचुनाव में पुलिस प्रशासन कार्यकर्ताओं को किसी न किसी बहाने पकड़ना चाहेगी और सपा को कमजोर करना चाहेगी, लेकिन कार्यकर्ताओं को पुलिस से दूरी बनाए रखना है। शिवपाल ने कहा कि पुलिस की पकड़ में नहीं आना है। बता दें कि मैनपुरी उपचुनाव 5 दिसंबर को होना है। वहीं इसके नतीजे 8 दिसंबर को सामने आएंगे।
वहीं एक निजी न्यूज चैनल से बात करते हुए शिवपाल यादव ने कहा कि यहां(जसवंतनगर) में किसी भी तरह की गुंडई नहीं चलेगी। भाजपा अगर सोचती है कि वो जांच से हमें डराएंगे तो हम उनसे नहीं डरते। शिवपाल ने कहा कि भाजपा हमारा कुछ नहीं बिगाड़ सकती।
इस बीच शिवपाल यादव ने अखिलेश को छोटे नेताजी का नाम दिया है। उन्होंने एक रैली में कहा कि हम चाहते हैं कि अखिलेश यादव को सभी छोटे नेताजी के तौर पर बुलाए। मालूम हो कि समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता मुलायम सिंह यादव को नेताजी के नाम से बुलाते थे। वहीं उनके निधन के बाद शिवपाल ने अखिलेश को छोटे नेताजी का नाम दिया है।