उत्तर प्रदेश में राजस्व लेखपाल भर्ती परीक्षा का पेपर लीक होने की खबर सामने आ रही है। समाजवादी पार्टी के कई नेताओं ने ट्वीट कर पेपर लीक होने का आरोप लगाया है। सपा नेता जूही सिंह, समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एक वीडियो शेयर कर पेपर लीक होने का आरोप लगाकर सरकार पर तंज कसा है।
अखिलेश यादव ने किया ट्वीट
अखिलेश यादव ने ट्वीट कर लिखा है कि “आज लेखपाल भर्ती परीक्षा का पेपर भी लीक हो गया। अब तो लगता है कि अभ्यर्थियों का ये आरोप सच है कि ये सब भाजपा सरकार की ही चाल है जिससे कोई भी परीक्षा पूरी न हो पाए और लोगों को नौकरी न मिले, जिससे युवा, पूंजीपतियों के यहां श्रमिक-चपरासी बन के रह जाएं। भाजपा वेतन-पेंशन के खिलाफ है।”
लोगों की प्रतिक्रियाएं
वहीं जूही सिंह ने वीडियो शेयर कर लिखा कि “परंपरा को कायम रखते हुए वर्तमान सरकार में एक और भर्ती प्रक्रिया का पर्चा लीक हुआ।” सोशल मीडिया पर भी लोग इस पर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। स्वीटी नाम की यूजर ने लिखा कि ‘देख रहा है बिनोद, हर बार की तरह इस बार भी अखिलेश जी और उनके चाहने वाले झूठ फैला रहे हैं। पेपर लीक हुआ नहीं, उसको लेकर झूठ फैला रहे हैं ताकि प्रदेश का माहौल खराब हो। यूपी पुलिस ने सेंटर के बाहर ही सॉल्वर गैंग से जुड़े लोगों को पकड़कर पेपर लीक होने से बचा लिया है।’
गिरीश नाम के यूजर ने लिखा कि ‘पेपर लीक सपा सरकार में होता था अब तो पेपर लीक करने वाले या तो जेल में है या फिर प्रदेश छोड़ कर जा चुके हैं और अगर किसी ने ऐसा करने को सोचा तो यूपी पुलिस उनको गिरफ्तार कर लेती है।’ विकास यादव नाम के यूजर ने लिखा कि ‘मुख्यमंत्री वीक, फिर पेपर लीक। क्या नौकरी देने से बचने के लिए पेपरों को खुद लीक करा रही सरकार?’
अखिलेश यादव ने वीडियो शेयर कर लगाया आरोप
आलोक सुमन शर्मा नाम के यूजर ने लिखा कि ‘सच बताऊं तो लगता है ये सब तुम्हारे आदमी भी हो सकते हैं। जब खाने को नहीं मिल रहा तो लीक कराकर सरकार को बदनाम कर रहे हैं। जो भी हो इन लोगों को चिन्हित कर आजीवन कारावास मिलना चाहिए।’ ओमकार यादव नाम के यूजर ने लिखा कि ‘भाजपा युवाओं को रोजगार देना ही नहीं चाहती इसलिए जानबूझकर पेपर लीक करवा रही है।’
समाजवादी पार्टी की तरफ से पेपर लीक होने का आरोप लगाया गया है। वहीं कुछ लोगों का कहना है कि पेपर लीक नहीं हुआ बल्कि ये मामला पूरा नकल का था। वहीं यूपी पुलिस की तरफ से पेपर लीक होने की घटना से इंकार किया जा रहा है। हालांकि सोशल मीडिया पर जिस तरह प्रतिक्रियाएं आ रही है उसके बाद मामले में जांच के आदेश दे दिए गए हैं।