यूपी विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया गया है। एक तरफ बीजेपी सरकार का दावा है कि उनके द्वारा किए गए सभी वादे पूरे किए गए वहीं समाजवादी पार्टी का कहना है कि बीजेपी ने केवल फीते काटने का काम किया है। इन्हीं बातों को लेकर केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल से पूछा गया था कि अखिलेश यादव कहते हैं कि आप लोगों ने केवल फीता काटने का काम किया है? केंद्रीय मंत्री ने इसका जवाब दिया था।
एबीपी गंगा न्यूज से बातचीत में रिपोर्टर ने अनुप्रिया पटेल से पूछा था, ” यूपी विधानसभा चुनाव में आपकी और आपके पार्टी की क्या भूमिका होगी?” इस सवाल पर अनुप्रिया ने कहा था कि हमारी पार्टी की भूमिका अहम हो जाती है क्योंकि हमने विधानसभा से लेकर लोकसभा तक का सफर तय किया है।
इसके साथ उन्होंने दावा किया था कि पिछड़े और वंचितों की बात हम लगातार विधानसभा और लोकसभा में उठाते रहे हैं। इन्हीं मुद्दों को लेकर हम जनता के बीच लगातार बने हुए हैं। चुनावी दौर में राजनैतिक दलों द्वारा हो रही बयानबाजी को लेकर अनुप्रिया पटेल ने कहा था, ” सबकी अपनी अभिव्यक्ति की शैली होती है, दोनों तरफ से जुमले चलते रहें लेकिन इसके बीच जो मूल मुद्दे हैं वह गायब नहीं होने चाहिए।
अनुप्रिया पटेल और उनकी मां को एक क्यों नहीं कर लेते? इस सवाल पर अखिलेश यादव के नेता ने दिया ऐसा जवाब
अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा था कि जुमलेबाजी से थोड़ा राजनीति में हंसी मजाक का भी माहौल बन जाता है। उनसे पूछा गया था कि सपा प्रमुख अखिलेश यादव का कहना है कि आप लोग केवल फीता काटने का काम कर रहे हैं? अनुप्रिया ने इसके जवाब में कहा था कि सरकारी हमेशा निरंतरता में चलती हैं। सरकार के बाद जब दूसरी सरकार आती है तो जो काम अधूरा रहता है उसे अगली सरकार पूरा करती है।
अनुप्रिया ने कहा था कि जहां तक पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार की बात है तो हमने एक नई परंपरा जरूर डाली है कि जिस कार्य का शिलान्यास हम करते हैं उसका लोकार्पण भी हम ही करते हैं। इसके साथ अनुप्रिया ने कहा था कि इस बात का फैसला जनता को करने दिया जाए कि किस सरकार ने कितना काम किया है।