अक्सर विवादों में रहने वाले बिग बॉस फेम एजाज खान एक बार फिर चर्चा में हैं। कुछ दिन पहले ही विवादित वीडियो के चलते गिरफ्तार किए गए एजाज ने एक नया वीडियो जारी किया है जिसमें उन्होंने जमकर पीएम मोदी और अमित शाह की तारीफ की है। गिरफ्तारी के बाद एजाज के सुर बदले नजर आ रहे हैं और वह बीजेपी सरकार की तारीफ कर रहे हैं और कांग्रेस को कोसते नजर आ रहे हैं। फेसबुक पर लाइव वीडियो में उन्होंने कहा कि सरकार जो काम अच्छा कर रही है उसकी तारीफ भी होनी चाहिए। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर अपना गुस्सा निकाला।

एजाज ने वीडियो में कहा कि, आपने भले ही नोटिस नहीं किया हो लेकिन मैंने एक बात नोटिस की है कांग्रेस के शासन में जो मुसलमान 20 साल, 18 साल पहले आतंकवादी घोषित कर जेल में डाल दिए गए थे, उन्हें बीजेपी के शासन में नरेंद्र मोदी और अमित शाह के शासन में जेल से छोड़ दिया गया। एजाज ने कहा कि अच्छे को अच्छा और बुरे को बुरा बोलना चाहिए। यही हमारा काम होना चाहिए। उन्होंने कहा कि जिस समय इन लोगों को जेल में डाला गया था उस कांग्रेस की सरकार थी। उस समय बीजेपी का नहीं कांग्रेस का शासन था।

उन्होंने आगे कहा कि जयपुर से पांच लोग छूटे, कश्मीर से तीन-चार लोग छूटे, अहमदाबाद से, राजस्थान से, जहां जहां से लोग छूटे हैं उनका न्याय अगर हम बीजेपी से मांगें तो ये दोगलापन होगा, उनका न्याय हमको कांग्रेस से मांगना होगा।बता दें कि हाल ही में  एजाज खान को भड़काऊ वीडियो पोस्ट करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था जिसके बाद उन्हें 1 लाख के मुचलके पर जमानत मिली।

गौरतलब  है कि एजाज खान  कई बार विवादित बयान दे चुके हैं। कश्मीर में पत्थरबाजों  के समर्थन में भी वह विवादित वीडियो बना चुके हैं, इसके अलावा हाल ही में झारखंड में तरबेज अंसारी की मौत के बाद उन्होंने टिक टॉक एप पर विवादित वीडियो बनाया था और मुंबई पुलिस का मजाक उड़ाया था। इसके अलावा उन्होंने दो समुदाय के लोगों के बीच द्वेष पैदा करने वाली बातें भी कही थी जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।