गुजरात के मोरबी जिले में 30 अक्टूबर को केबल ब्रिज दुर्घटना को लेकर विपक्षी दलों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ गुजरात सरकार पर कई तरह के सवाल उठाए हैं। इसी विषय पर हो रही एक टीवी डिबेट के दौरान राजनीतिक विश्लेषक अजय आलोक ने भारतीय जनता पार्टी का बचाव करते हुए कहा कि लाशों पर राजनीति नहीं होनी चाहिए। अजय आलोक के बयान पर सोशल मीडिया यूजर्स पीएम नरेंद्र मोदी का एक पुराना वीडियो शेयर कर कटाक्ष करने लगे।
अजय आलोक ने कहा – लाशों पर ना हो राजनीति
‘आज तक’ न्यूज़ चैनल के कार्यक्रम ‘दंगल’ में अपनी बात रख रहे आजय आलोक ने कहा, ‘जब किसी त्यौहार के पहले इस तरह के हादसे होते हैं तो वह ज्यादातर प्रशासनिक चूक होती है।’ इसके साथ उन्होंने कहा कि लाशों पर कभी भी राजनीति नहीं होनी चाहिए, यह किसी भी राजनीतिक दल को शोभा नहीं देता। उन्होंने मोरबी घटना पर राहुल गांधी द्वारा दिए गए बयान का जिक्र करते हुए कहा कि राहुल गांधी ने खुद कहा है, लोग मर गए हैं इसलिए उस पर कहना कुछ ठीक नहीं है। उसके बावजूद यहां पर कांग्रेस प्रवक्ता आलोक शर्मा 10 बात बोल रहे हैं।
अजय आलोक ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि अगर लाशों पर राजनीति की जाएगी तो कांग्रेस की तरफ से की गई 10 गलतियों को भी गिना जाएगा। इसके साथ उन्होंने कहा कि इस देश में ठेका प्रथा किसने शुरू किया था? अजय आलोक ने इस घटना के लिए स्थानीय प्रशासन को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि त्योहारों के बाद इस तरह की भीड़ आती है, स्थानीय प्रशासन को ध्यान देना चाहिए था।
यूजर्स ने किया ट्रोल
अजय आलोक द्वारा दिए गए बयान पर सोशल मीडिया यूजर्स पीएम नरेंद्र मोदी का पुराना वीडियो शेयर कर तंज कस रहे हैं। दरअसल, पश्चिम बंगाल में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2016 में कोलकाता के विवेकानंद रोड फ्लाईओवर हादसे को लेकर बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर निशाना साधते हुए कहा था कि यह दैविक कृत्य इस मायने में है कि यह हादसा चुनाव के समय हुआ है, ताकि लोगों को यह पता चल सके कि उन पर किस तरह की सरकार शासन कर रही है। पीएम ने कहा था कि ईश्वर ने यह संदेश भेजा है कि आज यह पुल गिरा है, कल वह पूरा बंगाल खत्म कर देंगे।
इस वीडियो को शेयर करते हुए सोशल मीडिया यूजर्स का कहना है कि ऐसी बात पीएम नरेंद्र मोदी से क्यों नहीं कहीं जाती है। केशव कुमार सिंह नाम के एक यूजर ने लिखा – बात तो बिल्कुल सही है लेकिन बंगाल चुनाव के समय हमारे प्रधानमंत्री जी ने एक बार भी इस तरह की राजनीति नहीं की थी। राकेश यादव नाम के एक यूजर ने कमेंट किया की लाशों पर राजनीति तो केवल बीजेपी और उनके लोग कर सकते हैं।