उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आगरा के एक मेट्रो स्टेशन का नाम बदलने का ऐलान कर दिया है। बुद्धवार 26 जुलाई को योगी आदित्यनाथ ने आगरा और मथुरा का दौरा किया था। इस दौरान उन्होंने फतेहाबाद स्थित ताज ईस्ट गेट के मेट्रो स्टेशन पर मेट्रो के हाई स्पीड ट्रायल रन का शुभारंभ किया। इसी दौरान सीएम योगी ने जामा मस्जिद मेट्रो स्टेशन का नाम बदलने का ऐलान कर दिया।
सीएम योगी ने किया मेट्रो स्टेशन का नाम बदलने का ऐलान
आगरा मेट्रो प्रोजेक्ट के काम का निरीक्षण करने के बाद सीएम योगी ने कार्य की तारीफ की और कहा कि पहले आगरा मेट्रो रेल परियोजना के काम की समय सीमा अगस्त 2024 रखी गई थी, लेकिन जितनी तेजी से ये काम चल रहा है उससे लगता है कि ये फरवरी 2024 में ही बनकर तैयार हो जाएगी। ट्रायल रन की शुरुआत के बाद सीएम योगी ने जामा मस्जिद मेट्रो स्टेशन का नाम बदलकर मनकामेश्वर मंदिर स्टेशन किए जाने का ऐलान किया।
सीएम योगी के पुराने ट्वीट पर लोग कस रहे तंज
सीएम योगी के इस फैसले पर लोगों की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। विकी नाम के ट्विटर यूजर ने लिखा, ‘मुबारक यूपी वालों को, बस ऐसे ही विकास करोगे , मजे लूटो!’ अपूर्णा ने लिखा, ‘जो कल तक अन्य लोगों को नाम बदलने पर नसीहत देते थे, आज देखा तो खुद ही नाम बदल दिए।’ एक अन्य ने लिखा, ‘एक दिन पहले योगी ने कहा था कि कौवा नाम हंस रख ले तो उनका स्वभाव नहीं बदल जाएगा।’
महेश कुमार ने लिखा, ‘मुख्यमंत्री महोदय नाम बदलने से हालात नहीं बदला करते! हालात बदलना है तो खुद को बदलो, अपनी दिनचर्या को बदलो, अपने काम करने का तरीका बदलो।’ विक्रांत ने लिखा, ‘कुछ दिन पहले तो योगी जी बोल रहे थे कि नाम बदलने से भाग्य नहीं बदलता तो स्टेशन का नाम बदलने का क्या फायदा?’ वहीं कुछ लोगों ने ट्वीट कर कहा है कि बड़ी संख्या में लोगों ने इस स्टेशन का नाम बदलने की मांग की थी, सीएम योगी ने इसे संज्ञान में लिया, इसके लिए धन्यवाद।
बता दें कि विपक्ष के गठबंधन का नाम UPA से INDIA रखने जाने पर सीएम योगी ने तंज कसते हुए कहा था, “कौआ अपना नाम हंस रख ले तो भी मोती नहीं चुगेगा। अमावस्या की काली रात को पूर्णिमा का नाम देने से वह शीतल और प्रकाशवान नहीं हो जाएगी। नाम बदलने से इनका मूल स्वभाव नहीं बदल जाएगा। ऐसे ही I.N.D.I.A. नाम लगा लेने से आत्मा और संस्कार में रची-बसी विभाजनकारी सोच और भारत विरोधी दृष्टि समाप्त नहीं हो जाएगी।” ऐसे में अब जन आगरा के मेट्रो स्टेशन का नाम बदले जाने का ऐलान हुआ तो लोग सीएम योगी के इसी ट्वीट का हवाला देकर तंज कस रहे हैं।