Haridwar King Cobra Viral Video: हरिद्वार से एक रोमांचक और डराने वाला वीडियो सामने आया है, जिसने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है। दरअसल, यहां के चंडी घाट इलाके में एक विशाल किंग कोबरा के दिखने से लोगों में अफरा-तफरी मच गई। सांप इतना बड़ा और आक्रामक था कि मौके पर पहुंची वन विभाग की QRT (Quick Response Team) के पसीने छूट गए।
काबू करने में काफी मशक्कत करनी पड़ी
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, किंग कोबरा गंगा घाट के किनारे दिखाई दिया, जिसके बाद वहां स्नान के लिए आए लोगों के साथ ही स्थानीय लोगों ने भी तुरंत वन विभाग को सूचना दी। थोड़ी ही देर में विभाग की QRT टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। जैसे ही टीम ने सांप को पकड़ने की कोशिश की, वह फन उठाकर फुफकारने लगा और कई बार हमला करने की मुद्रा में आया। टीम को उसे काबू करने में काफी मशक्कत करनी पड़ी।
करीब एक घंटे से अधिक की मेहनत और सटीक रणनीति के बाद आखिरकार टीम ने 13-15 फूट लंबे नागराज को सुरक्षित तरीके से पकड़ लिया। इसके बाद उसे बोरे में डालकर जंगल के अंदर छोड़ा गया। इस दौरान बैरागी कैंप इलाके में बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए थे, जो पूरे रेस्क्यू ऑपरेशन को सांसें थामे देख रहे थे।
यहां देखें वायरल वीडियो –
वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है, और यूजर्स इस बहादुरी की सराहना कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, “यह टीम असली हीरो है, जिन्होंने अपनी जान जोखिम में डालकर सांप को सुरक्षित रेस्क्यू किया।” वहीं दूसरे यूजर ने कहा, “किंग कोबरा जितना खतरनाक है, उतना ही सुंदर और रहस्यमयी भी।”
इस घटना ने एक बार फिर यह दिखा दिया कि वन्यजीवों का रेस्क्यू कितना चुनौतीपूर्ण काम होता है। QRT टीम ने जिस तरह से बिना किसी को नुकसान पहुंचाए इस विशाल सांप को सुरक्षित जंगल में छोड़ा, वह वाकई काबिल-ए-तारीफ है।
