उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लोगों के बीच ‘बुलडोजर बाबा’ के नाम से प्रसिद्द हो चुके हैं। यूपी चुनाव के वक्त उनकी रैलियों में भी बुलडोजर खड़े किए जा रहे थे। एक तरह से योगी आदित्यनाथ की पहचान ही ‘बुलडोजर’ चुका है। हालांकि अब मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का “बुलडोजर मामा” का पोस्टर खूब वायरल हो रहा है।

मध्य प्रदेश में लगे बुलडोजर मामा के पोस्टर: मध्य प्रदेश के भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा ने अपने आवास के बाहर पोस्टर लगवाया है कि ‘बहन बेटी की इज्जत से जिसने किया खिलवाड़, बुलडोजर पहुँचेगा उसके द्वार, बेटी की सुरक्षा में जो बनेगा रोड़ा, मामा का बुलडोजर बनेगा हथौड़ा।’ बता दें कि पिछले कई दिनों से मध्य प्रदेश सरकार अपराधियों पर कार्रवाई करने के साथ ही अवैध संपत्ति या निर्माण पर बुलडोजर चला रही है। यही वजह कि शिवराज सिंह चौहान की चर्चा “बुलडोजर मामा” के तौर पर हो रही है।

लोगों की प्रतिक्रियाएं: सोशल मीडिया पर अब लोग “बुलडोजर मामा” पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। भाजपा नेता अरुण यादव ने लिखा कि “सुना है ‘बुलडोजर बाबा’ के बाद अब ‘बुलडोजर मामा’ भी मैदान में आ चुके हैं। ओपी शेखावत नाम के यूजर ने लिखा कि “अब ये बुलडोजर धीरे-धीरे पूरे देश में चलेगा और योगी जी के पीएम बनने की राह आसान करेगा।”

महेश नाम के यूजर ने लिखा कि “मामा जी कहां इतने एग्रेसिव हो पाएंगे, वो ठहरे बड़े दयालु आदमी और मुझे तो लगता मामी जी को किसी ने चढ़ाया है।” अजय कृष्णा नाम के यूजर ने लिखा कि “मामा बुलडोजर भूल गए कि पिछले कई वर्षो से भाजपा की सरकार मध्यप्रदेश में है और अगर चुनाव से पहले बुलडोजर पर सवार होना पड़े तो इसका मतलब उनकी सत्ता में भ्रष्टाचारियों का बोलबाला है जिनको वह डरा कर रखना चाहते हैं।”

मोहित जैन नाम के युजर न लिखा कि “मामा जी, बाबाजी का पीछा करते हुए।” लोकेश यादव ने लिखा कि “यह चुनाव जीतने का टोटका है।” एहसान आलम नाम के यूजर ने लिखा कि “कहीं सभी भाजपाईयों की खिसक तो नहीं गई है।” अभिषेक विश्वकर्मा नाम के यूजर ने लिखा कि “मामाजी को लग रहा है वो योगी जी और हिमांता दा से रेस में पिछड़ रहे है।”

दिवाकर सिंह नाम के यूजर ने लिखा कि “अगर हर एक अपराधियों के घर पर बुलडोजर चलने लगेगा तो क्राइम ग्राफ बहुत ज्यादा कम हो जाएगा। अपराधियों के घर पर बुलडोजर चले ऐसा कानून अनिवार्य रूप बनना चाहिए।” कमल किशोर सिंह नाम के यूजर ने लिखा कि “अभी तो मध्यप्रदेश तक ही पहुंचा है, कालांतर में यह बुलडोजर एक अंतरराष्ट्रीय हथियार होने जा रहा है। यह बुलडोजर योगी जी को विश्व का सर्वाधिक ताकतवर नेता बनाएगा और सारे देश इस नीति की नकल करते नजर आएंगे।”