योगी आदित्यनाथ ने आज दोबारा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली है। लखनऊ के प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपई इकाना स्टेडियम में उनका शपथ समारोह हो रहा है। इस समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ कई केंद्रीय मंत्री और बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्री शामिल हुए हैं। योगी के दोबारा मुख्यमंत्री बनने के बाद सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है।

वायरल वीडियो में क्या है? : योगी के शपथ के बाद वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक लाइव शो में एंकर योगी आदित्यनाथ से सवाल करती हैं कि 35 साल से उत्तर प्रदेश में कोई भी मुख्यमंत्री दोबारा चुनकर नहीं आया है। इस पर वह कह रहे हैं कि मैं आऊंगा ना। जब एंकर ने उनसे पूछा कि क्या आप रिकॉर्ड तोड़ पाएंगे? योगी आदित्यनाथ में कहा था कि हम रिकॉर्ड तोड़ने के लिए ही आए हैं।

यूजर्स की प्रतिक्रिया : बाला नाम के ट्विटर हैंडल से इस वीडियो को शेयर कर लिखा गया कि हमेशा ही सही पॉइंट पर रहते हैं। सुकेश कोठारी ने कमेंट किया कि मुझे ऐसा सुनाई दे रहा है कि 2029 में योगी आदित्यनाथ कहेंगे कि मैं योगी आदित्यनाथ ईश्वर की शपथ लेता हूं कि भारतीय प्रधानमंत्री के कर्तव्यों का पूरी तरह पालन करूंगा। आयुष चौहान नाम के एक यूजर ने लिखा कि मैं भी इस तरह का कॉन्फिडेंस अपने जीवन में पाना चाहता हूं।

शुभम नाम के एक टि्वटर हैंडल से इस वीडियो को शेयर कर कमेंट किया गया कि इतना कॉन्फिडेंस कैसे था योगी आदित्यनाथ को? मुझे लगता है कि इनको अपने ऊपर इतना विश्वास नहीं रहा होगा, जितना अपने बुलडोजर पर था। राधा नाम के टि्वटर हैंडल से लिखा गया, ‘ योगी आदित्यनाथ जी तो भविष्यवक्ता बन गए हैं, प्लीज मेरे जीवन के बारे में बता दीजिए।’ सूरज त्रिपाठी ने इस वीडियो पर कमेंट किया कि अखिलेश यादव के अंदर इस तरह का कॉन्फिडेंस नहीं दिखाई दे रहा था।

पांच बार के सांसद दूसरी बार बने मुख्यमंत्री : 22 साल की उम्र में परिवार छोड़ देने वाले योगी आदित्यनाथ गोरखपुर से पांच बार सांसद भी रह चुके हैं। गोरखपुर के गोरखनाथ मठ के महंत भी हैं। योगी आदित्यनाथ का जन्म 5 जून 1972 को उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल के पंचूर गांव में हुआ था। उनके दोबारा मुख्यमंत्री बनने पर उनकी बहन ने खुशी भी जाहिर की है और वहीं उनके जीजा ने उनका एक पुराना किस्सा भी साझा किया है।