उत्तर प्रदेश में नए सरकार के गठन के बाद अब विधानसभा की कार्यवाही भी चल रही है। सभी विधायक विधानसभा में शपथ ले चुके हैं। योगी सरकार के दूसरे कार्यकाल में केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक को उप-मुख्यमंत्री बनाया गया है। ब्रजेश पाठक ने 29 मार्च को स्वास्थ्य व चिकित्सा शिक्षा विभाग में अपना पदभार ग्रहण किया। इसके बाद वह पत्रकारों के सामने आए तो पत्रकार उनके साथ हंसी मजाक करते नजर आए। जिसका वीडियो वायरल हो रहा है।
डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक का वीडियो वायरल: वीडियो में डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक, अपने कार्यालय के बाहर खड़े पत्रकारों का हाथ जोड़कर और सिर झुकाकर अभिवादन करते नजर आ रहे हैं। इसी बीच कुछ पत्रकार कहते हैं कि ऐसा ही एक बार और कर दीजिये। उप-मुख्यमंत्री एक बार फिर हाथ जोड़कर और सिर झुकाकर उनका अभिवादन करते हैं। ब्रजेश पाठक ऐसा चार बार करते नजर नजर आए। इसके बाद पत्रकारों ने उन्हें बधाई दी और उन्होंने भी पत्रकारों का आभार जताया।
लोगों की प्रतिक्रियाएं: वीडियो को शेयर करते हुए पत्रकार संजय शर्मा ने लिखा कि “यह यूपी के डिप्टी सीएम बृजेश पाठक है। पत्रकारों का इतना दोस्त कोई और मंत्री नहीं है। आज सदन में फोटोग्राफर ने इनसे ऐसे मजे लिए।” वीडियो पर प्रतिकिया देते हुए विकास नाम के यूजर ने लिखा कि “ये जमीनी नेता हैं।” आयुष यादव नाम के यूजर ने लिखा कि “ये बहुत गजब नेता हैं।” तुषार सिंह नाम के यूजर ने लिखा कि “जमीनी नेता हैं। ऐसे नेता हर वर्ग को पसंद होते हैं।”
बता दें कि योगी आदित्यनाथ की पिछली सरकार में ब्रजेश पाठक को पहले कानून मंत्री बनाया गया था फिर कैबिनेट विस्तार में उनका मंत्रालय बदलकर विधायी, न्याय और ग्रामीण इंजीनियरिंग सर्विस कर दिया गया। ब्रजेश पाठक ने छात्र जीवन से ही राजनीति शुरू कर दी थी।
इसके बाद वह कांग्रेस में गए, फिर बसपा में और 2017 विधानसभा चुनाव से पहले अमित शाह की मौजूदगी में बीजेपी में शामिल हो गए। कोविड महामारी के दौरान लखनऊ में महामारी से प्रभावित लोगों की मदद में अलग पहचान बनाई।
2017 विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने उन्हें लखनऊ कैंट से अपना उम्मीदवार बनाया था। उन्होंने यहां से जीत हासिल की थी। ब्रजेश पाठक की गिनती सबसे शालीन, सभ्य, साफ छवि वाले और जमीनी स्तर के नेता के रूप में होती है।