द कश्मीर फाइल्स को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के बयान को लेकर खूब बवाल हुआ। सोशल मीडिया पर केजरीवाल के बयान के समर्थकों और विरोधियों के बीच खूब तू-तू, मैं-मैं भी हुई। केजरीवाल के बाद मनीष सिसोदिया ने भी भाजपा विधायकों पर तंज कसते हुए कहा है कि  “इन्हें तो रात में भी नींद नहीं आती।”

विधानसभा में क्या बोले अरविंद केजरीवाल?: दिल्ली विधानसभा में संबोधन के दौरान उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने हंगामा कर रहे भाजपा विधायकों पर तंज कसते हुए कहा कि “इनको छोड़ दीजिये। ये दिल से अशांत है। क्या करें, रात में पोस्टर कम लगे हैं। पोस्टर की लेई कम पड़ गई थी। रात को इन्हें सोने नहीं देते फिल्म वाले, इनसे कहते हैं कि पोस्टर लगाओ नहीं तो दिहाड़ी नहीं मिलेगी।” उपमुख्यमंत्री के इस बयान पर अब लोग सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।

लोगों की प्रतिक्रियाएं: सीबी शुक्ला नाम के यूजर ने लिखा कि “AAP का ये घमंड AAP को ले डूबेगा कभी।” मोहित झा नाम के यूजर ने लिखा कि “जब नाश मनुज पर छाता है, पहले विवेक मर जाता है I आज हंस लो जितना हंसना है।” आदित्य नाम के यूजर ने लिखा कि “मतलब आज तक केजरीवाल ने जितनी फिल्मों की प्रमोशन करी और टैक्स फ्री किया है, उनके पोस्टर क्या केजरीवाल और मनीष सिसोसिया खुद लगाते थे?”

श्याम नाम के यूजर ने लिखा कि “भारतीय जनता पार्टी ने अपने कार्यकर्ताओं को धर्म के नाम पर इतना भड़काया है कि उनका ब्रेनवाश हो गया है। उन्हें यह भी मालूम नहीं है कि वह कर क्या रहे हैं?” अनुपम नाम के यूजर ने लिखा कि “UP में NOTA से कम वोट मिले, उत्तराखंड में मिले 3 % इसके बावजूद दांत निकाल के हंस रहे हैं, बेशर्मी देखो।”

शिवेंद्र कुमार नाम के यूजर ने लिखा कि “केजरीवाल को बैनर, अखबारों और डिजिटल प्लेटफॉर्म पर करोड़ों खर्च करने के बजाय यूट्यूब पर अपनी पार्टी के विज्ञापनों को मुफ्त में पोस्ट करना शुरू कर देना चाहिए। इससे करदाताओं का बहुत सारा पैसा बचेगा और उन्हें अपनी मुफ्त योजनाओं के लिए केंद्र सरकार से भीख नहीं मांगनी पड़ेगी।”

शैलेंद्र कुमार नाम के यूजर ने लिखा कि “केजरीवाल जी अपने विज्ञापन यूट्यूब पर ही डाल दिया करो, सारे देख लेंगे, टैक्स से क्यो?” रितेश देशाई नाम के यूजर ने लिखा कि “आप The Kasmir Files फिल्म को टैक्स फ्री मत करिए। आप निर्णय के लिए स्वतंत्र हैं, लेकिन ठहाके लगा लगाकर सब का हंसना बहुत बुरा लगा।”