उत्तर प्रदेश के रायबरेली सदर विधायक अदिति सिंह ने अपनी पुरानी पार्टी छोड़कर बीजेपी ज्वाइन कर ली है। अदिति लंबे समय से कांग्रेस के खिलाफ बोलती नजर आ रही थीं। अदिति ने 2017 विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ा था और जीत हासिल की थी। उन्होंने तो बीजेपी का दामन थाम लिया है लेकिन उनके पति अंगद सिंह सैनी कांग्रेस में ही हैं।

इसको लेकर वनइंडिया चैनल पर इंटरव्यू के दौरान अदिति सिंह से पूछा गया कि क्या आने वाले उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में आपके पति अंगद सिंह रायबरेली में प्रचार करते नजर आएंगे? अदिति ने इसके जवाब में कहा था, ” क्या एक डॉक्टर इंजीनियर का काम करता है। वो मेरे क्षेत्र में क्यों आएंगे या फिर मैं उनके क्षेत्र में प्रचार करने क्यों जाऊंगी।”

अदिति ने कहा था – हम प्रोफेशनल हैं, उनका अपना क्षेत्र है और मेरा अपना क्षेत्र है। उनकी अपनी बहुत बड़ी जिम्मेदारी है और साथ ही साथ मेरी भी अपनी बहुत बड़ी जिम्मेदारी है। ऐसे में उनको मेरे हाथ चुनाव प्रचार करने आने की क्या जरूरत है। हम दोनों की निजी जिंदगी है। हम शादीशुदा हैं लेकिन वह अपने काम को कर रहे हैं और हम अपने काम में व्यस्त हैं। उन्होंने बताया कि हमारे निर्णय में वह हस्तक्षेप नहीं करते हैं और न ही मैं उनके निर्णय में दखलअंदाजी करती हूं।

अदिति सिंह से पूछा- आपके पति कांग्रेस में हैं, घर में टकराव तो नहीं होगा? BJP में जा चुकीं MLA ने दिया ये जवाब

अदिति ने बताया था कि किसी मुद्दे को लेकर हम एक दूसरे से चर्चा जरूर करते हैं। जिस तरह से सभी पति पत्नी एक दूसरे से अपनी बातों को शेयर करते हैं उसी तरह से हम भी करते हैं लेकिन एक दूसरे के कार्य क्षेत्र को लेकर टिप्पणी नहीं करते। जब आपने विरोधी तेवर दिखाए तो क्या उसका विरोध परिवार में हुआ? इस सवाल पर अदिति ने कहा था कि पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को हर कोई अलग ही रखता है। मेरे इस निर्णय पर किसी तरह का विरोध नहीं हुआ था।

यूपी के अगले सीएम को लेकर पूछे गए एक सवाल पर अदिति ने कहा था कि मैं योगी आदित्यनाथ को अगला मुख्यमंत्री देखना चाहती हूं। बीजेपी की उपलब्धियों पर बात करते हुए अदिति ने कहा था कि एक महिला होने के नाते मुझे यह बात समझ में आती है कि उन्होंने कानून व्यवस्था को लेकर बहुत काम किया है। यूपी में इंडस्ट्री लाने की बातें हुई है वह इस सरकार की बहुत बड़ी उपलब्धि है।