शिवसेना सांसद संजय राउत को मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी के अधिकारियों ने 30 जुलाई की रात को गिरफ्तार कर लिया। पात्रा चाॅल घोटाले में आरोपी संजय से लंबी पूछताछ के बाद उन्हें पुलिस ने हिरासत में लिया। इस घटना को लेकर राजनैतिक सरगर्मी बढ़ गई। इस बीच कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने उनके समर्थन में एक ट्वीट किया। जिस पर लोगों ने भी कमेंट किए।

अधीर रंजन चौधरी ने किया यह ट्वीट

कांग्रेस नेता द्वारा सोशल मीडिया पर लिखा गया कि, ‘संजय राउत ने एक ही गुनाह किया है कि वह भाजपा की डराने धमकाने वाली राजनीति के आगे नहीं झुके हैं। संजय राउत दृढ़ विश्वास और साहस के व्यक्ति हैं। हम संजय राउत के साथ हैं।’ अधीर रंजन चौधरी द्वारा किए गए इस ट्वीट पर लोग तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं। कुछ लोगों ने उनके पोस्ट पर पूछा है कि आप संजय राउत को कांग्रेस में शामिल क्यों नहीं कर लेते?

लोगों की प्रतिक्रियाएं

राजू मिश्रा नाम के ट्विटर यूजर लिखते हैं – अरे अधीर साहब, भाजपा में काम करने वाले लोग जाते हैं। वैसे आप अपनी पार्टी ने उन्हें क्यों नहीं ले लेते हैं। रोहित नाम के एक टि्वटर यूजर द्वारा कमेंट किया गया कि आप जैसे लोगों ने पूरे राष्ट्र का मजाक बनाकर रख दिया है। विपक्षी दलों के नेताओं ने तो हद ही कर दी है, हमारे खूबसूरत देश के लिए यह सब बहुत बुरा हो रहा है। शिवम नाम के एक यूजर ने लिखा कि इंग्लिश में ट्वीट क्यों करते हो, हिंदी में भी बोल दिया करो।

गौरव नाम के ट्विटर यूज़र कमेंट करते हैं कि शिवसेना के नेता तो संजय रावत का साथ दे नहीं रहे हैं, आप कहां उनके साथ खड़े हो रहे हैं। क्या कांग्रेस पार्टी की और नेताओं ने भी संजय रावत का समर्थन किया है? महेश नाम के टि्वटर हैंडल से कमेंट आया, ‘भ्रष्टाचारियों के साथ हमेशा भ्रष्टाचारी लोग खड़े नजर आते हैं, अगर संजय राउत ने कोई गलती नहीं की है तो उन्हें डर किस बात का लग रहा है।’ दिनेश नाम के एक यूजर ने लिखा कि शिवसेना वालों ने तो आपका साथ नहीं दिया था, आपके उनकी तरफदारी करने पहुंच गए?

इस मामले में गिरफ्तार हुए हैं संजय राउत

पात्रा चाॅल घोटाले के मामले में ईडी ने प्रवीण राउत को गिरफ्तार किया गया था। जिसके बाद पता चला कि प्रवीण संजय के करीबी हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक ईडी का आरोप है कि पात्रा चावल घोटाले में प्रवीण को करोड़ों रुपए मिले हैं। इसमें से कुछ पैसा संजय राउत की पत्नी के खातों में भी भेजा गया है। गौरतलब है कि ईडी के मुताबिक संजय के पास लगभग 11 लाख रुपए कैश बरामद हुआ है, पैसे का हिसाब ना दे पाने पर रुपयों को जब्त कर लिया गया है।