प्रधानमंत्री के लिए जब से नया विमान आया है, तब से ही इसको लेकर विवाद खड़ा हुआ है। अब कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने प्रधानमंत्री के विमान को लेकर बयान दिया है। अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नए विमान में स्विमिंग पूल है, जिसमें नहाते हुए वह विदेश जाते हैं। इस पर भाजपा के नेताओं ने प्रतिक्रिया दी है।
राहुल गांधी के वायरल वीडियो पर जवाब देने के लिए अधीर रंजन चौधरी ने एक प्रेस कांफ्रेंस बुलाई थी, जिसमें उन्होंने कहा कि ‘बीजेपी राहुल गांधी से डरती है इसलिए उन्हें टारगेट करती है।’ प्रधानमंत्री मोदी पर हमला करते हुए कांग्रेस नेता ने कहा कि ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 13000 करोड़ रुपए के दो विमान खरीदा हैं, जिसमें स्विमिंग पूल है और वह (मोदी) उसी में नहाते-नहाते विदेश जाते हैं और वहां भाषण देकर वापस आ जाते हैं।’
इस पर जवाब देते हुए भाजपा नेता तजिंदर पाल सिंह बग्गा ने कहा कि ‘प्लेन में गोल्फ कोर्स और मल्टीप्लेक्स भी है।’ केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि ‘मोदी जी के स्वीमिंग पूल वाली हवाई जहाज में मिड एयर वाटर रिफिलिंग भी होती है।’ सुमित नाम के यूजर ने लिखा कि ‘प्रधानमंत्री का विमान प्रधानमंत्री के रनवे पर उतरता है जो इस विमान के अंदर ही है।’
राजेश मिश्रा नाम के यूजर ने लिखा कि ‘फुटबॉल या क्रिकेट का मैदान भी है क्या अधीर बाबू?’ मलाबिका पराशर ने लिखा कि ‘मुझे आश्चर्य होता है कि इस तरह की बुद्धिमत्ता के साथ देश में 60 साल तक कांग्रेस की सरकारें कैसे टिकी रहीं।’ संजय कुमार नाम के यूजर ने लिखा कि ‘हवाई जहाज में स्विमिंग पूल। बढ़िया है। वैसे भी भारत के पीएम को विदेश नहा-धोकर जाना चाहिए।’
सचिन जैन नाम के यूजर ने लिखा कि ‘उन्होंने गलत कहा। कांग्रेस जो कहना चाहती थी, वह यह है कि मोदी जी के विमान में हिंद महासागर और कई खूबसूरत समुद्र तट है। इसके अलावा जिंदा रखने वाले दो ग्रह भी हैं। इन ग्रहों का उपयोग हमले की स्थिति में निकासी के लिए किया जाएगा।’ निशांत नाम के यूजर ने लिखा कि ‘अच्छा होता कि अधीर रंजन चौधरी इस बात की भी पुष्टि कर देते कि प्लेन में स्वीमिंग पूल के अतिरिक्त उपजाऊ खेत भी हैं, पीएम उस खेत से ताजा ताजा कद्दू तोड़कर उसका जूस पीते हैं।’
बता दें कि पिछले दिनों राहुल गांधी का एक वीडियो वायरल हुआ था। जिसमें वह किसी पब की पार्टी शामिल होते नजर आए थे। वीडियो वायरल होने के बाद कांग्रेस ने सफाई देते हुए कहा था कि राहुल गांधी अपने एक मित्र की शादी में नेपाल गए हुए हैं। शादी में जाना भी गुनाह है क्या? इसी पर अधीर रंजन चौधरी भी बोल रहे थे।