राजपति द्रौपदी मुर्मू पर कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने अशोभनीय टिप्पणी की। इसके बाद उन्होंने इसे अपनी गलती बताते हुए कहा कि बीजेपी बेवजह इस मसले को तूल दे रही है और विवाद बढ़ा रही है। अधीर रंजन चौधरी द्वारा दिए गए बयान पर संसद में भी खूब हंगामा हुआ। इस बीच कांग्रेस सांसद के बयान पर ज़ी न्यूज के एंकर रोहित रंजन ने भी कमेंट किया।
अधीर रंजन चौधरी ने किया ऐसा कमेंट
कांग्रेस नेता ने अपने बयान पर मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि अगर जरूरत पड़ी तो मैं राष्ट्रपति से मिलकर माफी मांगूंगा। मैं कह रहा हूं कि मुझ से चूक हुई है लेकिन ये सभी मुद्दे को भटका रहे हैं। मुझे बोलने का मौका दिया जाना चाहिए। अधीर रंजन चौधरी द्वारा यह भी कहा गया कि राष्ट्रपति सर्वोच्च स्थान पर हैं, मैं कभी भी सपने में भी नहीं सोच सकता कि ऐसा कहूंगा।
अजीत रंजन चौधरी ने बताया कि दो दिन से जब हम विजय चौक के तरफ जा रहे थे। हमसे पूछा जा रहा था कि आप कहां जा रहे हैं। हम उनसे कह रहे थे कि हम राष्ट्रपति भवन जाना चाहते हैं और राष्ट्रपति से मिलना चाहते हैं। कल मुझसे गलती से ये (राष्ट्रपत्नी) शब्द निकला था। अधीर रंजन के बयान पर हंगामा थमने का नाम नहीं ले रहा है। केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा है कि इस मसले पर कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी को भी माफी मांगनी चाहिए।
रोहित रंजन ने किया ऐसा पोस्ट
ज़ी न्यूज़ चैनल के एंकर रोहित रंजन ने कमेंट किया कि, ‘गलती सिर्फ इनसे ही हो सकती है, दूसरे तो जानबूझकर करते हैं। मानवीय भूल पर हंगामा करने वालों आपकी ‘माफी’ से सब माफ हो जाएगा।’ गौरतलब है कि एंकर रोहित रंजन ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को लेकर एक फेक न्यूज़ चला दी थी। जिसके बाद इसको लेकर कांग्रेस ने देश भर में जमकर हंगामा किया था। वहीं एंकर द्वारा माफी मांग लिए जाने के बाद भी कांग्रेस का हंगामा जारी था।
एंकर ने यूं मांगी थी माफी
फेक न्यूज़ चलाई जाने के बाद एंकर रोहित रंजन ने अगले दिन अपने शो डीएनए में कहा था कि, ‘हमारे शो में उदयपुर से संबंधित गलत न्यूज़ प्रसारित की गई थी, जिसके लिए हम क्षमाप्रार्थी हैं। हम साफ कर देना चाहते हैं कि इस भूल के पीछे कोई भी बदनियत नहीं थी। श्री राहुल गांधी वायनाड के सम्मानित सांसद हैं और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हैं।’ इसके साथ ही उन्होंने ट्वीट कर कहा था कि ये मानवीय भूल थी। जिसके लिए हमारी टीम क्षमा प्रार्थी हैं, हम इसके लिए खेद जताते हैं।