पंजाब विधानसभा चुनाव (Punjab Assembly Election) के मद्देनजर कांग्रेस नेता राहुल गांधी 14 और 15 जनवरी को पंजाब में हैं। जहां वे बरनाला, राजपुरा और मानसा में पार्टी के लिए प्रचार कर रहे हैं और पंजाब में एक बार फिर कांग्रेस (INC) की सरकार बनाने की अपील कर रहे हैं। पंजाब में 18 फरवरी को प्रचार का आखिरी दिन है। 20 फरवरी को वोटिंग होगी जबकि मतगणना 10 मार्च को होगी।
एक जनसभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी (Rahul Gandhi INC) ने कहा कि पंजाब के लोगों को किसी दूसरे को आजमाने की जरूरत नहीं। पंजाब की भलाई के लिए कांग्रेस को वोट दें और फिर सत्ता में लाएं। राहुल सीधे PM नरेंद्र मोदी और आम आदमी पार्टी पर हमला कर रहे हैं। इसी दौरान राहुल गांधी ने कहा कि जब मैं मुहं खोलता हूं, तो सोच समझ के बोलता हूं।
राहुल गांधी ने कहा कि मेरे बार में दो चीजे समझ लीजिये मैं जब भी बोलता हूं, सोच समझकर बोलता हूं। आपको अच्छा लगे या खराब लगे। मैं यहां झूठे वादे नहीं करूंगा। सोशल मीडिया पर अब लोग राहुल गांधी के इस बयान पर तंज कस रहे हैं।
आर्यन कुमार नाम के यूजर ने लिखा कि…और मुंह खोलते ही जनता हंसने लगती है। कांग्रेसी पार्टी छोड़कर भागने लगते हैं। शिवम गुप्ता नाम के यूजर ने लिखा कि ऐसे ही बोलते रहो…विपक्षी पार्टियों की सरकार बनवाते रहो। किरणदीप सिंह रयात नाम के यूजर ने लिखा कि जब मुंह खोलता हूं तो सारे वोट बीजेपी को चले जाते हैं।
देश की आवाज नाम के यूजर ने लिखा कि फिर जनता को झूठ क्यों लगता है? मतलब या तो तुम झूठ बोलने के आदी हो या जनता..?अब सारी जनता तो झूठी हो नहीं सकती है इसलिए तुम ही झूठे हो ।एसवी शुक्ला नाम के यूजर ने कहा कि झूठे वायदे करना भी मत क्योंकि कांग्रेस के प्रवक्ताओं को उस पर सफाई देने में पसीने छूट जाते हैं। अगर सोच-समझ कर बोलते तो देश में आज कांग्रेस की यह दुर्गति नहीं होती। कई राज्यों में तो क्षेत्रीय दल कांग्रेस पर भारी पड़ रहे हैं। नतीजा यह कि ऐतिहासिक पार्टी इतिहास बनती जा रही है।