उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (UP Assmebly Election) पांचवे चरण तक पहुंच चुका है। पूर्वांचल के मतदाताओं को लुभाने के लिए अब सभी पार्टियां पूरी ताकत झोंक रही हैं। समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के लिए प्रचार करने अब डिंपल यादव (Dipmle Yadav) और जया बच्चन (Jaya Bachchan) भी उतर पड़ी हैं। जौनपुर के मड़ियाहूं और मछलीशहर में जनसभा को संबोधित करते हुए सपा नेता और राज्यसभा सांसद जया बच्चन ने सीएम योगी पर हमला बोला और तंज भी कसा है। जया बच्चन के साथ कन्नौज की पूर्व सांसद डिंपल यादव भी मौजूद थीं।
जौनपुर में जनसभा को संबोधित करते हुए जया बच्चन ने कहा कि “योगी जी अब ये काम अब छोड़िये और अपनी कुटिया में जाकर समाधि लीजिए। ये काम आपका नहीं है। आप सांसारिक जीवन को जब छोड़ चुके हैं तो यहां भोग क्यों कर रहे हैं। ये ढोंग अब नहीं चलेगा। आज का युवा अब इस ढोंग को नहीं सहन करेगा।” महिला सुरक्षा पर बोलते हुए जया बच्चन ने कहा कि निर्भया फंड से महिलाओं को अब कोई फायदा नहीं मिलता।
जया बच्चन ने सीएम योगी पर तंज कसते हुए कहा कि “आपके जो मुख्यमंत्री (योगी) हैं उन्होंने तो परिवार को त्याग दिया है। वे परिवार के बारे में क्या जानते हैं? वे क्या जानते हैं बहू, बेटी क्या होती हैं? ये झूठ के सिवाय कुछ नहीं बोलते। मुंबई की भाषा में इन्हें फेकूचंद कहते हैं। सिर्फ फेंकते रहते हैं, लेकिन काम कुछ नहीं करते हैं।”
वहीं डिंपल यादव ने सभा को संबोधित करते मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर तंज कसा। डिंपल यादव ने कहा कि “गर्मी निकालने वालों को पता नहीं कि मौसम बदल चुका है। लगता है कि भाजपा को कोल्ड स्टोरेज में डालना होगा।” अपने संबोधन में बिना किसी का नाम लिए डिंपल यादव ने कहा कि जौनपुर में क्रिकेट खेला जाता है।
गौरतलब है कि पांचवें चरण में बहराइच, श्रावस्ती, गोंडा, सुलतानपुर, चित्रकूट, प्रतापगढ़, कौशांबी, प्रयागराज, बाराबंकी, अयोध्या, अमेठी और रायबरेली जिले में मतदान होने वाला है। जानकारी के अनुसार इन 12 जिलों की 61 विधानसभा सीटों पर 692 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं।