पाकिस्तान में लगातार राजनीतिक घटनाक्रम बदल रहे हैं। सुप्रीम कोर्ट ने इमरान खान को रिहा करने का आदेश दिया लेकिन गृह मंत्री का कहना है कि हम इमरान खान को नहीं छोड़ेंगे, उसे किसी और मामले में गिरफ्तार करेंगे। इसी बीच पाकिस्तानी अभिनेत्री ने पाकिस्तान में हुई हिंसा के लिए प्रधानमंत्री मोदी को जिम्मेदार ठहराते हुए गिरफ्तारी की मांग की है।
क्या बोलीं पाकिस्तानी अभिनेत्री?
पाकिस्तानी अभिनेत्री सहर शिनवारी ने ट्वीट किया, “मैं भारतीय पीएम के इस्तीफे की मांग करती हूं। मैं तब तक विरोध करती रहूंगी जब तक वह मेरे देश में आतंकवाद को पनाह देना बंद नहीं कर देते और अपने पद से इस्तीफा नहीं दे देते। मुझे 100% यकीन है, पिछले 2 दिनों में पाकिस्तान में सैन्य किस्तों पर हमला करने वाले भाड़े के सैनिक पीटीआई समर्थक नहीं थे। वास्तव में पीटीआई शांतिपूर्ण विरोध कर रही थी लेकिन अचानक नरेंद्र मोदी द्वारा भेजे गए अज्ञात लोगों ने उनके धरने में प्रवेश किया और हंगामा शुरू कर दिया। इससे पहले कि बहुत देर हो जाए, UN को इसपर ध्यान देना चाहिए।”
पीएम मोदी के गिरफ्तारी की मांग, अभिनेत्री हुईं ट्रोल
वहीं एक अन्य ट्वीट पर सहर शिनवारी ने कहा है कि पाकिस्तान में हुई हिंसा के लिए पीएम मोदी जिम्मेदार हैं। उन्हें गिरफ्तार किया जाना चाहिए। सहर के इस ट्वीट पर बड़ी संख्या में लोग अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा कि महतोरमा, क्या आप हिंदी समझती हैं या नहीं, लेकिन एक कहावत है “खिस्यानी बिल्ली खंबा नोचे। आपके देश के लोगों की तरह भिखारी नहीं बनिए क्योंकि हमें आपके देश से कुछ लेना-देना नहीं है।
एक यूजर ने लिखा कि ये मैडम बड़ी समझदार हैं, ये अपने यहां हुई हिंसा के लिए हमारे प्रधानमंत्री की गिरफ्तारी की मांग कर रही हैं, बड़ी समझदार हैं ये तो। @ravigaurava यूजर ने लिखा कि किस ग्रह से आप आयी हैं, इस ग्रह से होती तो ये नहीं बोलती। @AjayKum_78 यूजर ने लिखा कि जो दूसरों को बरबाद करने का सपना देखते हैं कि वो एक दिन खुद बरबाद हो ज़ाते हैं। पाकिस्तान आतंक की साजिश से भारत को बरबाद करना चाहता था, आज पाकिस्तान खुद बरबाद हो रहा है।
इससे पहले पाकिस्तानी अभिनेत्री ने कहा कि किसी को दिल्ली पुलिस का ऑनलाइन लिंक पता है? मुझे वहां के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और खुफिया एजेंसी रॉ के बारे में शिकायत करनी है, ये लोग मेरे देश में आतंकवाद फैला रहे हैं। अगर भारत का सुप्रीम कोर्ट स्वतंत्र है, जैसा कि वो दावा करता है तो मुझे वहां इंसाफ मिलने की उम्मीद है।