जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अधिवेशन के आखिरी दिन एक बयान को लेकर विवाद खड़ा हो गया। आरएसएस चीफ मोहन भागवत के बयान पर मौलाना अरशद मदनी ने कहा- तुम्हारे पूर्वज हिंदू नहीं थे, मनु थे जिसका मलतब आदम होता है। मदनी के इस बयान का आचार्य लोकेश मुनि ने विरोध किया और अधिवेशन में पहुंचे अलग-अलग धर्मगुरु मंच छोड़कर चले गए। सोशल मीडिया पर इसका वीडियो वायरल हो रहा है।

क्यों खड़ा हुआ विवाद?

अरशद मदनी RSS चीफ मोहन भागवत के उस बयान का जवाब दे रहे थे, जिसमें उन्होंने कहा था – हिंदुओं और मुसलमानों के पूर्वज एक जैसे हैं। मदनी ने कहा कि हम आदम की औलाद को आदमी कहते हैं और ये मनु की औलाद को मनुष्य कहते हैं। सवाल ये है कि जब न श्रीराम थे, न ब्रह्मा थे और न शिव थे, जब कोई नहीं था तो मनु पूजते किसको थे? कोई कहता है कि शिव को पूजते थे। बहुत कम लोग ये बताते हैं कि मनु कुछ नहीं था, वो ओम को पूजते थे। ओम कौन है? बहुत से लोगों ने कहा कि वो हवा है, उसका कोई रूप-रंग नहीं है। वो दुनिया में हर जगह हैं। अरे बाबा इन्हीं को तो हम अल्लाह कहते हैं। इन्हें आप ईश्वर कहते हैं। मतलब मनु मतलब आदमी, एक ओम मलतब अल्लाह को पूजते थे।

आचार्य लोकेश मुनि क्या बोले?

अरशद मदनी के इस बयान पर आचार्य लोकेश मुनि ने मंच से कहा कि मदनी साहब के बयान से हम सहमत नहीं है, हमसे केवल जोड़ने की बात कीजिये, प्यार मोहब्बत की बात कीजिये। ये जो कहानी अल्लाह और आदम की सुनाई है, ऐसी कई कहानियां सुना सकता हूं। आप मेरे पितातुल्य हैं, आप हमारी बातों को ऐसे नहीं मिटा सकते। आपने जो बात कही है उससे सहमत नहीं हैं। यहां मौजूद हमारे संत इससे सहमत नहीं है। हम चाहते हैं कि मिलकर रहें लेकिन इस बातों से हम सहमत नहीं है।

मंच छोड़कर गए संत

इसके बाद लोकेश मुनि के साथ वहां मौजूद तामाम साधु संत मंच छोड़कर चल जाते हैं। मंच से लोगों के बैठने की अपील होती रही लेकिन वहां मौजूद तमाम लोग चले गए। सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल हो रहा है। वहीं जमीयत उलेमा-ए-हिंद के चीफ महमूद मदनी ने कहा है कि भाजपा और RSS से हमारा कोई धार्मिक मतभेद नहीं है, बल्कि वैचारिक मतभेद है। भारत जितना मोदी और भागवत का है उतना ही मदनी का भी है।

@sssingh21 यूजर ने आचार्य लोकेश मुनि के बयान पर लिखा कि ये तो शेर की दहाड़ थी। ऐसा ही आत्मविश्वास चाहिए। @ayehichi यूजर ने लिखा कि चलो किसी ने उन्हें जवाब देने की हिम्मत तो जुटाई। @shadab_chouhan1 यूजर ने लिखा कि हम सिर्फ इतना कहेंगे अल्लाह पूरी कायनात का मालिक है और पूरी इंसानियत आदम(A.S) के वंशज है और सनातन धर्म के बारे में वही लोग बता सकते हैं जो इसके जानकार हैं हम उनकी मूल मजहबी आस्था पर कोई चर्चा नहीं करते।