उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री व लखनऊ के सरोजनी नगर विधानसभा सीट से विधायक स्वाति सिंह का टिकट काटकर बीजेपी ने राजेश्वर सिंह पर दांव लगाया है। इन्हीं तमाम विषयों पर चर्चा करते हुए स्वाति सिंह एक समाचार चैनल के कार्यक्रम के दौरान ही अपने बच्चे को स्कूल लेने पहुंच गईं। जहां उनके बेटे से रिपोर्टर ने सवाल किया कि स्कूल में मम्मी लेने आए या फिर मंत्री? इस सवाल पर दयाशंकर सिंह के बेटे ने जवाब दिया।
दरअसल यह इंटरव्यू एबीपी न्यूज़ चैनल के कार्यक्रम ‘कार में सरकार’ पर हो रहा था। जिसमें स्वाति सिंह कार पर सवार होकर इंटरव्यू दे रही थीं। इस इंटरव्यू के दौरान ही स्वाति सिंह ने रिपोर्टर से कहा कि उनको अपने बेटे को स्कूल से लेने भी जाना है। क्योंकि मैं अपने बच्चों के साथ कोई कंप्रोमाइज नहीं करती हूं। एक मां की जिम्मेदारी का पूरी तरह से निर्वहन करती हूं।
जिसके बाद स्वाति सिंह अपने बेटे को लेने स्कूल पहुंच जाती हैं। यहां पर रिपोर्टर उनके बेटे से पूछते हैं कि मम्मी बीच-बीच में स्कूल आती रहती हैं? इसके जवाब में उनके बेटे ने कहा कि जब भी उनके पास समय होता है तो वह जरूर आती हैं। इस पर रिपोर्टर ने सवाल किया कि स्कूल में लेने के लिए मम्मी आए या फिर मंत्री? स्वाति सिंह के लड़के ने हंसते हुए जवाब दिया कि मम्मी आया करें।
योगी आदित्यनाथ पर कही यह बात : इस इंटरव्यू के दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ को लेकर रिपोर्टर ने सवाल किया तो उन्होंने कहा कि आप हमारे दोनों के बीच में लड़ाई लगवाना चाहते हैं। रिपोर्टर ने हंसते हुए कहा कि मेरे चाहने से क्या होगा, मैं तो चाह रहा था कि आप को टिकट मिले। स्वाति सिंह ने कहा कि क्या हो गया? कोई दिक्कत नहीं है।
स्वाति सिंह के इंटरव्यू पर लोगों की प्रतिक्रिया : भीमराव नाम के एक यूजर ने कमेंट किया कि स्वाति सिंह दयाशंकर से ज्यादा पढ़ी लिखी लगती हैं। बीजेपी ने इनका टिकट काटकर गलत किया है। अनुभव नाम के एक यूजर ने लिखा कि स्वाति सिंह ने बच्चों को अच्छे संस्कार दिए हैं। तभी उनके बेटे ने रिपोर्टर को अच्छे से जवाब भी दिया। सूरज नाम के यूजर ने लिखा, ‘ बीजेपी अगर महिला विरोधी नहीं है तो अपने मंत्री का टिकट क्यों काट दिया। यह पार्टी केवल अपना फायदा देखती है।’